न्यूज़11 भारत
सिमडेगा/डेस्क: सिमडेगा सदर अस्पताल में आज अहले सुबह 5 बजे सिमडेगा के किलसेरा से एक महिला को अचेत अवस्था में सदर अस्पताल लाया गया. जहां उसकी जांच कर डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया. उसके मौत के कारणों को लेकर डॉक्टर को संदेह हुआ. जिसके बाद डॉक्टर ने महिला का शव अस्पताल के शव गृह में रखवाकर पुलिस को सूचना दी.
मृतक महिला को लेकर सदर अस्पताल आए उसके परिजनों से मिली जानकारी के अनुसार महिला सोमवार की रात ईंट के ढेर के पास काम की और उसके बाद सो गई. देर रात वह जोर से शोर कर अचेत हो गई, जिसके बाद उसके परिजन उसे आज सुबह सदर अस्पताल लेकर आए. जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया. महिला के घर वालों और डॉक्टर को महिला के मौत के पीछे जहरीले सांप के काटने की आशंका है. पुलिस आज महिला के शव का पोस्टमार्टम कराएगी.