देश-विदेशPosted at: सितम्बर 23, 2024 महिला ने किया क्रूरता, पौधा तोड़ने पर बच्चे को दी तालिबानी सजा
न्यूज11 भारत
रांची/डेस्क: बिहार के बेगूसराय से मानवता को शर्मसार कर देने वाला मामला सामने आया है. दरअसल यहां महोगनी का पेड़ तोड़ने के आरोप में एक नाबालिग बच्चे को जंजीरों से बांधकर पीटा गया. बता दे कि इस पिटाई से नाबालिग गंभीर रूप से घायल बताया जा रहा है. पुलिस में आरोपी के खिलाफ मामला भी दर्ज कराया गया है. बताया जा रहा है कि पुलिस इस मामले की जांच में जुटी है. मिली जानकारी के मुताबिक ग्रामीणों का कहना है कि समाज और मोहल्ले के लोग आरोपियों से काफी परेशान हैं. इस कारण मारपीट के दौरान किसी ने लड़के को बचाने की हिम्मत नहीं जुटाई. इधर, घटना से जुड़ा एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में साफ दिख रहा है कि एक नाबालिग जमीन पर लेटा हुआ है और उसके हाथ बंधे हुए हैं. उसके पैरों में लोहे की जंजीर डालकर ताला लगा दिया गया है.