न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: उत्तर प्रदेश के बलिया जिले में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जिसमें एक 22 वर्षीय महिला की जान चली गई. रविवार को सारंगपुर गांव में रहने वाली नीतू नाम की महिला अपने मोबाइल को चार्जिंग से निकाल रही थी, तभी उसे करंट का झटका लग गया. इस हादसे में महिला की दर्दनाक मौत हो गई, जिससे इलाके में मातम छा गया हैं.
हादसे की पूरी कहानी
पुलिस के मुताबिक, नीतू मोबाइल चार्जर से अपना फोन निकालने की कोशिश कर रही थी, तभी अचानक उसे बिजली का जोरदार झटका लगा. इसके बाद महिला को कई बार करंट के झटके लगे. नीतू की चीख-पुकार सुनकर आसपास के लोग दौड़े और देखा कि वह चार्जर से चिपकी हुई हैं. तुरंत लोगों ने डंडे की मदद से महिला को चार्जर से अलग करने की कोशिश की. इसके बाद महिला को नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. इस हादसे ने पूरे गांव को स्तब्ध कर दिया है और लोग इस दुर्घटना के बारे में सोचकर हैरान है कि ऐसा कैसे हुआ.
बिजली के झटके से हो सकती है गंभीर दुर्घटना
इस घटना ने एक बार फिर यह साबित कर दिया कि मोबाइल चार्जिंग के दौरान सावधानी रखना बेहद जरूरी हैं. अक्सर लोग लापरवाही से चार्जर को बिना किसी एहतियात के इस्तेमाल करते है, जो जानलेवा साबित हो सकता हैं. खासकर अगर चार्जर या केबल में कोई खराबी हो या यदि हाथ गीला हो, तो करंट लगने का खतरा और भी बढ़ जाता हैं.
सुरक्षा के उपाय
- चार्जिंग करते वक्त हाथ गीले न रखें.
- चार्जर और तार की स्थिति को हमेशा सही रखें.
- कभी भी फालतू की लापरवाही से चार्जर का इस्तेमाल न करें.
- स्थानीय बिजली आपूर्ति में कोई खराबी होने पर चार्जिंग का उपयोग न करें.
यह भी पढ़े: विक्रांत मैसी ने एक्टिंग जगत से लिया संन्यास! बॉलीवुड के टैलेंटेड स्टार का चौंकाने वाला फैसला