न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: केंद्र सरकार देश की महिलाओं के लिए विभिन्न योजनाएं चला रही है, जो महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देने में महत्वपूर्ण योगदान दे रही हैं. इसके साथ ही, कई राज्य सरकारें भी इस दिशा में प्रयासरत हैं और महिलाओं के लिए विशेष योजनाएं प्रस्तुत कर रही हैं. पिछले महीने, ओडिशा सरकार ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर महिलाओं के लिए सुभद्रा योजना का ऐलान किया. इस योजना के तहत महिलाओं को सालाना 10,000 रुपये की सहायता दी जाएगी. आइए जानते हैं इस योजना का लाभ किसे मिलेगा और आवेदन कैसे किया जा सकता है.
लाभार्थी महिलाएं
ओडिशा सरकार ने इस योजना की शुरुआत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर की थी. सुभद्रा योजना का लाभ उन महिलाओं को मिलेगा, जो ओडिशा की मूल निवासी होंगी. इसके लिए महिलाओं की उम्र 21 से 60 साल के बीच होनी आवश्यक है. इस योजना में लाभ लेने के लिए महिलाओं का नाम राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम या राज्य खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत जारी किए जाने वाले राशन कार्ड में दर्ज होना चाहिए. इसके साथ ही, परिवार की वार्षिक आय 2.50 लाख रुपये से कम होनी चाहिए.
आवेदन कैसे करें
महिलाएं ओडिशा सरकार की इस योजना का लाभ ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीकों से ले सकती हैं. ऑनलाइन आवेदन के लिए, उन्हें सुभद्रा योजना के आधिकारिक पोर्टल
https://subhadra.odisha.gov.in पर जाना होगा. वहीं, ऑफलाइन आवेदन करने के लिए महिलाएं ब्लॉक कार्यालय, आंगनबाड़ी केंद्र, स्थानीय निकाय कार्यालय या नजदीकी कॉमन सर्विस सेंटर भी जा सकती हैं.
साल में दो बार मिलेगा लाभ
सुभद्रा योजना के तहत महिलाओं को साल में दो बार किस्त के रूप में पैसे भेजे जाएंगे. योजना की पहली किस्त अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर और दूसरी किस्त रक्षाबंधन के दिन सीधे डीबीटी के माध्यम से महिलाओं के बैंक खाते में भेजी जाएगी. इस योजना के माध्यम से ओडिशा सरकार महिलाओं की आर्थिक स्थिति को मजबूत करने का प्रयास कर रही है.