न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: अयोध्या में बन रहे भव्य राम मंदिर के मुख्य शिखर के निर्माण की पहली परत का काम सफलतापूर्वक पूरा हो चुका हैं. श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट द्वारा जारी जानकारी के अनुसार, मंदिर के शिखर का निर्माण नागर शैली में किया जा रहा है, जिसे Sompura Architects ने डिजाइन किया हैं. शिखर निर्माण का काम 3 अक्टूबर से प्रारंभ हुआ था और अब पहली परत का काम पूरा हो चुका हैं. पूरी संरचना का शिखर 161 फीट ऊंचा होगा और इसे तैयार होने में लगभग 120 दिनों का समय लगेगा. शिखर के शीर्ष पर धर्म ध्वज भी स्थापित किया जाएगा.
ट्रस्ट ने बताया है कि राम मंदिर के मुख्य भवन का निर्माण कार्य तीव्र गति से जारी हैं. प्रथम तल पर स्थित राम दरबार की स्थापना 2024 की होली से पहले कर दी जाएगी. संगमरमर से बने इस राम दरबार में भगवान राम, माता सीता, लक्ष्मण, भरत, शत्रुघ्न और हनुमान जी की मूर्तियां स्थापित की जाएंगी. प्रसिद्ध मूर्तिकार वासुदेव कामथ द्वारा डिज़ाइन की गई मूर्तियों को स्वीकृति मिल चुकी हैं.
हालांकि मंदिर के सम्पूर्ण निर्माण में अब भी कुछ अतिरिक्त समय लगेगा. पहले निर्धारित समय सीमा से दो महीने अधिक समय तक का अनुमान है लेकिन 2024 के अंत तक मंदिर के मुख्य ढांचे का निर्माण कार्य पूरा हो जाने की उम्मीद हैं. मंदिर के साथ परकोटे और सप्त मंडप के निर्माण कार्य भी साथ-साथ जारी है, साथ ही पूरे क्षेत्र में लैंडस्केपिंग का काम भी किया जा रहा हैं.