न्यूज11भारत
रांची/डेस्क ; प्रत्येक वर्ष 24 मार्च को विश्व टीवी दिवस मनाया जाता है, डब्ल्यूएचओ इस दिवस के उपलक्ष पर जरुरतमंद लोगों की सहायता के लिए आगे आता है. इस दिन का खास मतलब बस यही है कि टीवी के नियंत्रण के दिशा में काम करना.
क्यों मनाया जाता है टीवी दिवस
इस दिवस का मुख्य कारण है क्षय रोग के बारे में जागरूकता बढ़ाना और लोगों को एक संदेश देना.
क्या है इस दिवस का इतिहास
यह दिवस 1982 से प्रत्येक साल मनाया जा रहा है. इसकी शुरुआत डब्ल्यूएचओ के द्वारा ही की गई थी. हर साल इस दिन इस दिवस से संबंधित कार्यक्रम करके लोगों में जागरूकता बढ़ाने की ओर काम किया जाता है.
ये है 2025 की थीम
किसी भी दिन के आयोजन की सफलता को लेकर एक थीम निर्धारित की जाती है इस वर्ष की थीम है कि हां हम टीवी को समाप्त कर सकते हैं.
इसलिए है ये दिवस महत्वपुर्ण
टीवी को अभी भी दुनिया का सबसे बड़ा बीमारी के रुप में जाना जाता है. यह प्रयास वर्ष 2000 से की जा रही है और और अनुमानित अभी तक लगभग 7 करोड से भी अधिक लोगों की जानें भी बचाई जा चुकी है.
टीवी होने का कारण
टीवी एक प्रकार का इंफेकशन है जो मुख्यत फेफड़ो को प्रभावित करता है, साथ ही शरीर के अन्य हिस्सों में भी यह फैलता है. Mycobacterium tuberculosis नामक बैक्टीरिया की वजह से यह बीमारी होता है. जब कोई इससे संक्रमित व्यक्ति खांसता है तो इसकी बैक्टिरीया हवा में छोटे छोटे कणों में फैलने लग जाती है. यही कण सांस के माध्यम से दूसरे के शरीर में प्रवेश करता है जिसके बाद यह संक्रमण फैलने लग जाता है.