न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: उत्तर प्रदेश में यागी चक्रवात के कारण मौसम का मिजाज काफी बिगड़ा हुआ हैं. प्रदेश के कई जिलों में भारी बारिश का सिलसिला जारी है, जिससे जनजीवन प्रभावित हो रहा हैं. मौसम विभाग ने अगले 48 घंटों के लिए प्रदेश के 43 जिलों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की हैं. इस बीच एटा, कानपुर, प्रतापगढ़, बहराइच, रामपुर, अमरोहा समेत कई जिलों में स्कूलों को बंद कर दिया गया हैं.
20 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट
मौसम विभाग ने लखनऊ, रायबरेली, अमेठी, आगरा, फिरोजाबाद, अलीगढ़, मथुरा, मैनपुरी और कानपुर सहित 20 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया हैं. इन जिलों में अगले 2 से 3 दिनों तक भारी बारिश की संभावना है, जिससे जन-धन की सुरक्षा को लेकर प्रशासन ने एहतियाती कदम उठाने शुरू कर दिए हैं.
बिजली गिरने और तेज हवाओं की चेतावनी
भारी बारिश के साथ-साथ कई इलाकों में बिजली गिरने और तेज हवाओं की संभावना भी जताई गई हैं. अयोध्या, प्रयागराज, मुरादाबाद, अमरोहा और मिर्जापुर समेत कई जिलों में प्रशासन ने लोगों को सावधान रहने और अनावश्यक घर से बाहर न निकलने की सलाह दी हैं. किसानों को भी फसलों को बचाने के लिए एहतियाती कदम उठाने की सलाह दी गई हैं.
नदियों का जलस्तर बढ़ा, बाढ़ का खतरा
लगातार हो रही बारिश से गंगा, घाघरा और सरयू जैसी प्रमुख नदियों का जलस्तर खतरनाक स्तर पर पहुंच चुका हैं. बाराबंकी, गाजीपुर और पीलीभीत जैसे जिलों में बाढ़ से तबाही मची हैं. कई गांवों में पानी भर जाने से लोग पलायन को मजबूर हैं. वहीं कई जगहों पर संपर्क मार्ग कट चुके है, जिससे राहत कार्यों में भी बाधा आ रही हैं.
प्रशासन की तैयारियां
चक्रवात के असर से निपटने के लिए प्रदेश सरकार ने NDRF और SDRF की टीमों को हाई अलर्ट पर रखा हैं. प्रभावित इलाकों में लगातार राहत और बचाव कार्य चल रहे हैं.