न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: देशभर के अलग-अलग राज्यों में मानसून बारिश का दौर चल ही रह हैं. इस मानसून बारिश के कारण कई राज्यों में लोगों को बाढ जैसी परेशानी का सामना करना पड़ रहा हैं. इन राज्यों में एक दिल्ली भी है, जहां बुधवार की रात से शुरू हुई तेज बारिश का सिलसिला गुरुवार की सुबह तक हलकी बारिश बदल गया हैं.
मौसम विभाग के अनुसार आज दिन में भी बारिश जारी रहेगी और अगले दो दिनों के लिए दिल्ली में येलो अलर्ट जारी किया गया हैं. दिल्ली के अलावा राजस्थान, मध्य प्रदेश, हिमाचल प्रदेश, हरियाणा और उत्तर प्रदेश जैसे राज्यों में भी भारी बारिश होने की संभावना जताते हुए चेतावनी जारी की गई हैं. इन सभी राज्यों में पहले से ही NDRF और SDRF की टीमें एक्टिव कर दी गई हैं.
जानतें है उन अन्य राज्यों की स्थिति
उत्तर प्रदेश में जारी हुआ रेड और येलो अलर्ट
बुधवार की रात को उत्तर प्रदेश के कई जिलों में भारी बारिश हुई हैं. जिसमें पश्चिमी उत्तर प्रदेश में बारिश का असर काफी ज्यादा रहा हैं. इन सारी बातों को ध्यान में रखते हुए मौसम विभाग ने अगले 48 घंटों के लिए राज्य के कई जिलों में रेड और येलो अलर्ट जारी किया हैं. उत्तर प्रदेश के मथुरा और आगरा में ज्यादा हालत खराब रहने की संभावना व्यक्त की गई हैं. इनके अलावा उत्तर प्रदेश के बिजनौर, फर्रुखाबाद, मुरादाबाद, शाहजहांपुर, बरेली और रामपुर में भी गुरुवार और शुक्रवार को रेड अलर्ट जारी किया गया हैं.
हिमाचल में भी जारी हुआ येलो अलर्ट
हिमाचल प्रदेश के 5 जिलों में गुरुवार और शुक्रवार को भारी बारिश, आंधी आने की संभावना जताते हुए येलो अलर्ट जारी किया गया हैं. मौसम विभाग ने 17 सितंबर तक राज्य में भारी बारिश का अनुमान लगाया हैं. इसके अलावा राज्य के किन्नौर, सोलन और सिरमौर, बिलासपुर, शिमला जैसे जिलों में भी भारी बारिश की संभावना जताई हैं.
राजस्थान में बिजली और आंधी को लेकर जारी हुआ अलर्ट
राजस्थान के कई राज्यों में भारी बारिश से हालात खराब होने लगी हैं. जयपुर मौसम केंद्र के मुताबिक अगले 3 से 4 दिनों तक राजस्थान के पूर्वी जिलों में तेज बारिश होने की संभावना है, साथ ही राज्य के भरतपुर, जयपुर, कोटा व अजमेर में भारी बारिश का दौर 12-13 सितंबर को भी जारी रहने का अनुमान लगाया हैं.
हरियाणा में भी भारी बारिश की संभावना
हरियाणा के फरीदाबाद, झज्जर, गुरुग्राम, नूह, रेवाड़ी और पलवल जैसे कुछ जिलो को बुधवार की देर रात भारी बारिश और बिजली का सामना करना पड़ा हैं. इस राज्य में भी मानसून सक्रिय बना हुआ हैं.
NDRF और SDRF की टीमें हुई तैनात
इस अनुमान के आधार पर National Disaster Response Force (NDRF) और State Disaster Response Force (SDRF) की टीमें तैनात की गई हैं.