न्यूज11 भारत
रांची/डेस्कः- आजकल सड़कों पर गाड़ियां बहुत तेजी से बढ़ रही है, इससे ट्रेफिक रुल्स में भी काफी उल्लघंन देखने को मिलते हैं. यही सड़क दुर्घटना का मुख्य कारण बनता है. इससे जानमाल की काफी हानी होती है. ट्रैफिक चालान की प्रक्रिया यही सारी नियमों को कंट्रोल करने के लिए अपनाई जाती है. आइए जानते हैं ट्रैफिक नियम व चालान के प्रकार के बारे में..
ट्रैफिक चालान मुख्य रुप से दो प्रकार के होते हैं. इसमें इलेक्ट्रॉनिक रुप से जारी किया जाने वाला चालान वहीं दूसरा कागजी व पारंपरिक चालान, ये ट्रैफिक पुलिस के द्वारा मेनुअल रुप से जारी किया जाता है. ट्रैफिक चालान को आप ऑफलाइन व ऑफलाइन दोनों तरीके से भुगतान कर सकते हैं. ट्रैफिक नियम के उल्लघंन के लिए विभिन्न प्रकार की सजा मिल सकती है. लाल बत्ती तोड़ने, गलत दिशा में गाड़ी चलाने, सीट बेल्ट न पहनने, ओवरस्पीड व गलत तरीके से गाड़ी चलाने जैसी मामलों पर 100 से लेकर 5000 रुपए तक का चालान काटा जा सकता है. इससे गंभीर उल्लंघन में 10,000 तक के भी चालान काटे जा सकते हैं और भी गंभीर मामलों में जेल भी हो सकती है. साथ ही ड्राइविंग लाइसेंस रद्द भी हो सकते हैं, गाड़ी का एंस्योरेंस क्लेम में नुकसान भी हो सकता है. आज भी कई लोग चालान प्रक्रिया व चालान नियमों को सही से नहीं जानते हैं, जिसको लेकर उसे परेशानियों का सामना करना पड़ता है. ऐसे में कई पुलिसकर्मी चालान रद्द न करने के लिए रिश्वत के रुप में पैसे लेते हैं.