देश-विदेशPosted at: जुलाई 23, 2024 Zomato, Swiggy वालों की कमाई सुन उड़ जाएंगे आपके होश, हर महीने कमा लेते हैं इतना पैसा
न्यूज11 भारत
रांची/डेस्कः- स्वीगी व जोमैटो जैसे एप्स लगभग हर फोन में मिल ही जाते हैं. जिसकी मदद से बस एक क्लिक में आपके घर आपका पसंदीदा भोजन पहुंच जाता है. पर इस प्रक्रिया को पुरी करने में जिसकी महत्वपुर्ण भुमिका होती है वो हैं डीलीविरी ब्वाय. अब सवाल ये उठता है कि आखिर दिन भर शहरों के चक्कर काटने वाले ये डीलिवरी ब्वाय कमाते कितना है. कुछ दिन पहले ही Full Disclosure यूट्यूब वाले ने कुछ डीलिवरी ब्वाय वालों से बातचीत की इस दौरान उसने उनकी सैलरी के बारे में सवाल कर दिया. जिसको सुन अगल बगल वाले सदमें में आ गए. डीलिवरी वालों ने जवाब दिया कि एक दिन में 1500-2000 आराम से हो ही जाता है. हफ्ते मे 10 हजार- 12 हजार औऱ महिने की बात करें तो 40 स् 50 हजार आराम से हो जाता है. साथ में उसने फोन में इसके सबुत भी दिखाए. इसके अलावे डीलीवरी ब्वाय ने बताया कि टिप्स भी मिलता है. इसके अलावे बरसात में थोड़ी ज्यादा कमाई हो जाती है. ज्यादा दूर जाने पर ज्यादा पैसे मिलते हैं. इस दौरान वीडियो देखने वाले के बीच बहस शुरु हो गई. एक ने कहा कि मुझे पता नहीं था कि डिलिवरी ब्वाय वाले भी इतना कमा लेते है अब मैं जा रहा हूं एक बाइक खरीदने.