संतोष श्रीवास्तव / न्यूज11 भारत
पलामू/डेस्कः पांकी प्रखण्ड के सिंचाई मैदान में बाहरी हटाओ चतरा बचाव स्थानीय उम्मीदवार को लेकर चतरा लोकसभा स्तरीय रायशुमारी महासम्मेलन किया गया, पांकी विधानसभा क्षेत्र के पूर्व प्रत्याशी सह BJP नेता लाल सूरज के नेतृत्व में महासम्मेलन का आयोजन किया गया. जिसमें उपस्थित लोगों के साथ रायशुमारी की गई. कि बाहरी उम्मीदवार को हटाकर चतरा लोकसभा क्षेत्र के रहने वाले उम्मीदवार को ही टिकट मिलना चाहिए इसे लेकर इस महासम्मेलन के माध्यम से राजनीति पार्टी को बताने की कोशिश की गई हैं
चतरा लोकसभा चुनाव में लोकसभा क्षेत्र के रहने वाले बीजेपी प्रत्याशी को ही टिकट दी जाये, बाहरी लोगों को टिकट नहीं दी जाए, इस महासम्मेलन में हजारों की संख्या में लोग उपस्थित रहे और महासम्मेलन को सफल बनाया. वहीं कार्यक्रम के दौरान बीजेपी नेता लाल सूरज ने कहा कि लोकसभा क्षेत्र से लोकसभा चुनाव के लिए केंद्र सरकार वैसे लोगों को टिकट दें जो चतरा लोकसभा क्षेत्र के रहने वाले हो बाहरी लोग को टिकट मिलता है तो वे चुनाव में जीतने के बाद क्षेत्र मे दौरा नहीं करते हैं और न ही क्षेत्र के विकास में अपना योगदान दे पाते है. जिसके कारण लोकसभा क्षेत्र की जनता हर सुविधाओं से वंचित रह जाती है. इसलिए केंद्र सरकार से आग्रह करते है कि टिकट वैसे लोग को ही दें जो चतरा लोकसभा क्षेत्र के रहने वाले हो और जो क्षेत्र मे हमेशा सक्रिय हो.