झारखंड » पलामूPosted at: अप्रैल 29, 2025 मारवाड़ी युवा मंच के संदीप केजरीवाल बने नए अध्यक्ष व सौरभ सर्राफ़ नए सचिव
संतोष श्रीवास्तव /न्यूज़ 11भारत
पलामू/डेस्क:- मारवाड़ी युवा मंच डाल्टनगंज शाखा की वार्षिक AGM सभा रविवार 27 अप्रैल को विकास उदयपूरी जी की अध्यक्षता में होटल राज इन में संपन्न हुई. 27 वर्षों के इतिहास में पहली बार मंच में चुनाव देखा जो पूर्ण शांतिमय तरीक़े से संपन्न हुआ. तत्पश्चात् संदीप केजरीवाल जी का अध्यक्ष पद और सौरभ सर्राफ़ जी का सचिव पद के लिए सत्र 25-26 हेतु नवनिर्वाचन हुआ . इससे पहले अध्यक्ष विकास उदयपुरी और सचिव सज्जन संघाई जी ने अपना वार्षिक प्रतिवेदन दिया और सभी सदस्यों ने बीते सत्र 24-25 के कार्यकाल की भरपूर सराहना की. इस सभागार में मंच के 80 सदस्य उपस्थित थे, उन्होंने सभी का आभार प्रकट किया व नवनिवाचित टीम ने सभी को धन्यवाद ज्ञापन दिया.