झारखंड » पलामूPosted at: अप्रैल 30, 2025 पथरा पंचायत के नारायणपुर में JREDA ने सोलर हाइ मास्ट लाइट लगाया
विकास कुमार/न्यूज़11 भारत
हुसैनाबाद/डेस्क: पलामू जिला के हुसैनाबाद प्रखण्ड क्षेत्र के पथरा पंचायत के नारायणपुर गांव में उपायुक्त महोदय पलामू शशि रंजन के अनुशंसा के आधार पर JREDA के द्वारा सोलर हाई मास्ट लाइट का अधिस्थापन किया गया. सोलर हाइ मास्ट लाइट के लगने से आस पास का क्षेत्र रात्रि में भी उजाला रहेगी एवं सोलर एनर्जी के कारण विद्युत की खपत की बचत होगी. इस संबंध में मुखिया नरेश पासवान ने बताया कि ग्राम पंचायत पथरा को जिला प्रशासन पलामू के द्वारा मॅाडल सोलर ग्राम के लिए चयन किया गया है. जिसके तहत सोलर हाई मास्ट लगाया गया है. लाइट लगने से पथरा पंचायत के ग्रामीण जनता में खुशी का माहौल बन गया. वहीं जिला प्रशासन के प्रति पथरा पंचायत के मुखिया नरेश पासवान सहित पंचायत वासियों ने आभार व्यक्त किया है.