संतोष श्रीवास्तव /न्यूज़ 11भारत
पलामू/डेस्क:- आज पलामू संसदीय क्षेत्र के अंतर्गत पाटन प्रखंड के अति सुदूरवर्ती ग्राम पंचायत कसवाखांड के ग्राम तीसीबार में प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के अंतर्गत पीएम जनमन योजना के तहत तीसीबार पुल से चेतमा पुलिस पिकेट तक लगभग 8 किलोमीटर सड़क (7 करोड़ करोड़ 68 लाख रूपये) की लागत से निर्माण कार्य का शिलान्यास किया.
उक्त सड़क के निर्माण से यहां की जनता को आवागमन सुगम होगी. पलामू जिला अंतर्गत आदिम जनजाति बाहुल्य गांव में पीएम जनमन योजना के तहत 39 सड़कों का निर्माण कराया जाएगा. साथ ही आदिम जनजाति बाहुल्य गांव बुका में बच्चों के बीच पठन पाठन की सामग्री एवं बिस्कुट काफी बच्चों को दिया.
इस अवसर पर युवा नेता प्रशांत किशोर, पाटन प्रखंड प्रमुख शोभा देवी, प्रखंड विकास पदाधिकारी अमित कुमार झा, अंचलाधिकारी राकेश श्रीवास्तव, सांसद के निजी सचिव श्री अलख दुबे, सांसद प्रतिनिधि एवं किशुनपुर मुखिया सुमन गुप्ता, वरिष्ठ नेता ईश्वरी पाण्डेय, मुखिया अखिलेश पासवान, हरेंद्र सिंह, राजकमल तिवारी सहित ग्रामीण जनता उपस्थित थी.