झारखंड » पलामूPosted at: अप्रैल 29, 2025 शादिक चौक के पास ट्रैफिक पुलिस की सतर्कता से पकड़ी गई चार संदिग्ध महिलाएं
संतोष श्रीवास्तव/न्यूज़ 11भारत
पलामू/डेस्क: मेदिनीनगर शहर के शादिक चौक के पास ट्रैफिक पुलिस की सतर्कता से चार महिलाओं को चोरी के आरोप में पकड़ा गया. ट्रैफिक पुलिस को इन महिलाओं की हरकतें संदिग्ध लगी, जिसके बाद उन्हें रोका गया और पूछताछ की गई. तलाशी के दौरान महिलाओं के पास से कई कीमती गहने बरामद हुए. ट्रैफिक पुलिस के अनुसार, जब उनसे गहनों के बारे में जानकारी मांगी गई तो वे कोई स्पष्ट जवाब नहीं दे सकीं. उनके जवाबों में विरोधाभास और झिझक को देखते हुए ट्रैफिक पुलिस ने उन्हें तत्काल हिरासत में लेकर आगे की कार्रवाई के लिए शहर थाना को सौंप दिया. इस पूरी कार्रवाई में ट्रैफिक पुलिस की सतर्कता और सजगता ने एक संभावित चोरी की वारदात का पर्दाफाश कर दिया. शहर थाना अब मामले की गहन जांच में जुटा है और यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि गहने किसके है और महिलाओं का इस मामले से क्या संबंध हैं.