राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, पीएम नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह समेत कई नेताओं ने दी श्रद्धांजलि
न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: भारत रत्न और देश के तीन बार प्रधानमंत्री रहे अटल बिहारी वाजपेयी की आज 100वीं जयंती हैं. 25 दिसंबर, 1924 को ग्वालियर में जन्मे अटल बिहारी वाजपेयी का संसदीय सफ़र चार दशकों से भी अधिक लंबा रहा. उन्होंने प्रधानमंत्री पद 3 बार संभाला है, जिसमें पहली बार 16 मई 1996 से लेकर 1 जून 1996 तक 13 दिनों के लिए पदभार संभाला. दूसरी बार 19 मार्च 1998 से लेकर 13 अक्टूबर 1999 तक 8 महीनों के लिए और फिर वापस से 13 अक्टूबर से 22 मई 2004 तक अपना पदभार पूरी बहादुरी के संभाला था. अटल बिहारी वाजपेयी न केवल एक नेता थे बल्कि एक बहुत अच्छे हिंदी कवि, पत्रकार और एक प्रखर वक्ता भी थे.
वे 1957 से संसद के सदस्य रहे और लगातार 10वीं, 11वीं, 12वीं और 13वीं लोकसभा का हिस्सा बने रहे. इसके अलावा वे दो बार राज्यसभा के सदस्य भी रहे. वाजपेयी अकेले नेता थे जिन्होनें चार अलग-अलग राज्यों (जिनमें उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, दिल्ली, गुजरात) से चुनाव लड़कर और जीतकर लोकसभा पहुंचने का अवसर प्राप्त किया.
अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती पर उनके जीवन के एतिहासिक पलों को याद किया जा रजा हैं. उनकी पैंट-शर्ट से लेकर बैलगाड़ी में बैठने तक की तस्वीरें आज भी लोगों के दिलों में जीवित हैं. एक प्रधानमंत्री के तौर पर उनका कार्यकाल समृद्ध रहा. उनके निर्णयों ने देश की राजनीति और समाज पर गहरी छाप छोड़ी जो आज भी प्रासंगिक हैं. इस खास मौके पर उनकी कड़ी मेहनत और नेतृत्व क्षमता को नमन किया जा रहा हैं.
अटल बिहारी वाजपेयी की 100वीं जयंती के अवसर पर उन्हें दी गई श्रद्धांजलि
अटल बिहारी वाजपेयी की 100वीं जयंती के खास मौके पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, पीएम नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह समेत कई नेताओं ने श्रद्धांजलि दी.
अटल बिहारी वाजपेयी की 100वीं जयंती पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और योगी आदित्यनाथ ने किया उन्हें याद