न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: अगर आप प्राइवेट सेक्टर के कमपनी में काम करते है. तो आपके लिए PF (प्रोविडेंट फंड) रिटायरमेंट फंड जमा करने का एक महत्वपूर्ण जरिया है. यह आपको पेंशन योजना का भी लाभ दे सकता है. EPFO के तहत नियोक्ता और कर्मचारी दोनों को बेसिक सैलरी का 12 प्रतिशत योगदान देना पड़ता है. हर महीने कर्मचारी के सैलरी से उसका बेसिक सैलरी का 12 प्रतिशत उनके PF अकाउंट में जमा होता है. इसपर सरकार सालाना आधार पर रिटर्न देती है. लेकिन कई लोग इस चीज़ से वंचित नहीं रहते है. कई लोग PF अकाउंट में राशि जमा हो रहा है कि नहीं, इसे चेक करना भी नहीं जानते है. इस खबर में हम आपको बताएंगे कि कैसे आप एक क्लिक में आपके EPFO अकाउंट में पैसे जमा हो रहे है कि नहीं यह चेक कर सकते है.
आपको सबसे पहले EPFO Member passbook पोर्टल पर जाना होगा. इसके बाद आप पोर्टल पर अपने UAN नंबर से लॉगइन करें. अगर आप इस पोर्टल पर पहली बार लॉगइन कर रहे है, तो आपको लॉगइन करने से पहले अपना UAN नंबर एक्टिवेट करना होगा. इसके बाद आपको जिस भी PF अकाउंट का बैलेंस चेक करना हो,उसपर आप क्लिक करें. इसके बाद आपके सरीन पर अकाउंट की डिटेल्स आ जाएगी. आप अपने खाते को पोर्टल से ही लॉगआउट कर सकते है. इसके अलावा आप अपना PF बैलेंस चेक करने के लिए SMS का भी इस्तेमाल कर सकते है. आप पाने स्मार्टफ़ोन से 7738299899 नंबर पर "EPFOHO UAN" लिखकर भेजे. आपको बता दे कि यह जानकारी अंग्रेजी के साथ 10 भाषाओं में ली जा सकती है. मैसेज आपको पाने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से ही करना होगा. इसके अलावा आपका UAN नंबर एक्टिव होना जरूरी है.