न्यूज़11 भारत
बुढ़मू/डेस्क: कस्तुरबा गांधी आवासीय विद्यालय बुढ़मू के सैकड़ों छात्राओं ने झारखंड विधानसभा चुनाव को लेकर प्रभात फेरी मंगलवार को निकाला. उक्त प्रभात फेरी में प्रखंड पंचायती पदाधिकारी (बीपीआरओ) नीलकुमार एवं अन्य पदाधिकारियों के द्वारा हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. मतदान जागरूकता के तहत सत प्रतिशत मतदान करने का अपील किया गया. प्रभातफेरी बुढ़मू गांव के सभी टोला आदि में तख्ती और बैनर पोस्टर के साथ भ्रमण किया. प्रभातफेरी में कोलेश्वरी देवी एवं प्रियंका प्रसाद सहित अन्य शिक्षक शामिल थे.
इस दौरान नील कुमार ने कहा यह कार्य बहुत अच्छी है. कस्तुरबा गांधी आवासीय विद्यालय बुढ़मू के छात्राओं द्वारा झारखंड विधानसभा चुनाव के लिए प्रभात फेरी निकालना और मतदान जागरूकता के लिए काम करना बहुत प्रशंसनीय है. यह गतिविधि न केवल छात्राओं को जागरूक बनाती है, बल्कि समुदाय को भी मतदान के महत्व के बारे में जागरूक करती है.