न्यूज़11 भारत
सिमडेगा/डेस्क : अगामी 11 फरवरी से शुरू होने वाली वार्षिक माध्यमिक एवं इंटरमीडिएट परीक्षा के शांतिपूर्ण एवं कदाचार मुक्त आयोजन के मद्देनजर उपायुक्त, सिमडेगा अजय कुमार सिंह की अध्यक्षता में समाहरणालय सभाकक्ष में पदाधिकारियों एवं केंद्र अधीक्षकों के साथ बैठक का आयोजन किया गया.
जिला शिक्षा पदाधिकारी के द्वारा उपायुक्त सहित बैठक में उपस्थित अन्य को जानकारी दी गई कि इस वर्ष सिमडेगा जिले में माध्यमिक परीक्षा के लिए 21 परीक्षा केंद्रों पर 7473 एवं इंटरमीडिएट परीक्षा के लिए 05 केंद्रों पर 5280 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे. उपायुक्त ने सभी केंद्र अधीक्षकों को उनके केंद्रों पर परीक्षाओं का आयोजन पूरी पारदर्शिता के साथ एवं कदाचार मुक्त तरीके से करने का निर्देश दिया. उपायुक्त ने कहा कि स्वच्छ वातावरण में निष्पक्ष एवं कदाचार मुक्त परीक्षा कराना हम सभी की जिम्मेदारी है. औचक निरीक्षण के दौरान कदाचार करते यदि कोई परीक्षार्थी पकड़े गये, तो सख्त कार्रवाई होगी. उन्होंने कहा परीक्षा के लिए प्रतिनियुक्त स्टैटिक एवं पेट्रोलिंग मजिस्ट्रेट विभागीय निर्देशों के अनुरूप कदाचार मुक्त ढंग से परीक्षा का संचालन सुनिश्चित करायें. उपायुक्त ने केंद्राधीक्षकों को अपने-अपने परीक्षा केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरा अधिष्ठापित कराने व उनकी मॉनिटरिंग सुनिश्चित करने, परीक्षार्थियों के लिए पेयजल की व्यवस्था, कमरे में पर्याप्त रोशनी की व्यवस्था, परीक्षार्थियों के लिए शौचालय व अन्य मूलभूत सुविधाएं सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया. उपायुक्त ने परीक्षा केंद्रों में समय पर प्रश्न पत्र एवं उत्तर पुस्तिका पहुंचाने हेतु सभी तैयारी पूर्व में ही पूर्ण कर लेने का निर्देश दिया. इसके अलावे परीक्षा केन्द्रों के 500 गज की दूरी तक धारा 144 लागू करने और ड्यूटी मैजिस्ट्रेट नियुक्त करने सहित आयोजित परीक्षाओं को निष्पक्ष, पारदर्शी एवं नकल रहित सम्पन्न हो, ये हम सभी के जिम्मेवारी व जवाबदेही है.
उपायुक्त ने कहा कि किसी भी प्रकार की कोई कोताही बरतने वाले अधिकारियों व व्यक्तियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएं. आगे उन्होंने कहा कि परीक्षा केंद्रों पर सुरक्षा की दृष्टि से प्रत्येक केन्द्र पर पुलिस बल तैनात कर दिए जाएगें. साथ ही उन्होंने कहा कि परीक्षा केंद्रों में ड्यूटी पर तैनात अधिकारी, कर्मचारी व पुलिस अधिकारी मॉनिटरिंग करें और परीक्षार्थियों को प्रवेश करने के बाद उन्हें परीक्षा समाप्ति के बाद ही बाहर आने दें.
11 फरवरी से जब तक परीक्षा संचालन रहे उस समय निर्वादरूप से विद्युत का आपूर्ति करने हेतु कार्यपालक अभियंता विद्युत प्रमंडल को निर्देश दिया गया.
बैठक में पुलिस अधीक्षक सौरभ ने माध्यमिक व इंटरमीडिएट परीक्षा को कदाचारमुक्त परीक्षा संचालन एवं विधि व्यवस्था बनाये रखने के लिए परीक्षा केंद्र पर सभी प्रतिनियुक्त दंडाधिकारियों व पुलिस पदाधिकारियों को अपने कर्तव्यों का सही तरीके से निर्वहन करने का निर्देश दिया गया. वहीं उन्होंने सभी केंद्र अधीक्षकों से कहा कि परीक्षा संचालन के दौरान किसी भी प्रकार की समस्या होती है तो सर्वप्रथम जिला प्रशासन को इसकी सूचना देंगे. उन्होंने परीक्षा के दौरान फायर सेफ्टी को ध्यान में रखते हुए कोलेबिरा, सिमडेगा एवं केरसई प्रखंड में अग्निशामक वाहन की भेजने की बात कहीं.
बैठक में उप विकास आयुक्त संदीप कुमार दोराईबुरु, अपर समाहर्ता ज्ञानेन्द्र, कार्यपालक दंडाधिकारी -सह-अनुमंडल पदाधिकारी ज्ञान रंजन ज्ञानी, जिला कोषागार पदाधिकारी सुशीला समद, जिला शिक्षा पदाधिकारी, जिला शिक्षा अधीक्षक सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे.