न्यूज़11 भारत
सिमडेगा/डेस्क: जिला ग्रामीण विकास शाखा, सिमडेगा में मनरेगा सप्ताह कार्यक्रम का आयोजन किया गया. उक्त कार्यक्रम में सर्वप्रथम उपायुक्त द्वारा सभी पदाधिकारी/कर्मी/मनरेगा मेट/बागवानी सखी/मनरेगा श्रमिक से मनरेगा योजनाओं में किस प्रकार उनके द्वारा कार्य किया जाता है इसके बारे में जानकारी ली गई.
ऐसे मनरेगा श्रमिक जिनके द्वारा 100 दिनों का रोजगार सृजन किया है. उन्होने बताया कि मेरे द्वारा अपने बागवानी योजना, सिंचाई कूप योजना एवं अन्य योजनाओं में कार्य कर 100 दिनों का रोजगार सृजन किया गया है साथ ही उन्नती योजना के अन्तर्गत मशरूम उत्पादन का प्रशिक्षण लेकर मशरूम का उत्पादन भी किया जा रहा है. उपायुक्त द्वारा उन्हें प्रोत्साहित करते हुए मशरूम उत्पादन के कार्य को बृहत पैमाने पर करने का सुझाव दिया गया, जिससे उनके आय के श्रोत में वृद्धि हो. महिला मेट से उनके कार्यों की जानकारी ली गई. उनके द्वारा बताया गया कि हमलोगों के द्वारा मनरेगा अंतर्गत बिरसा हरित ग्राम योजना, बिरसा सिंचाई कूप योजना, टी0सी0बी0 योजना एवं अन्य योजनाओं में मजदूरों को कार्य करने हेतु प्रेरित किया गया. बागवानी सखी द्वारा बताया गया कि उनके द्वारा बिरसा हरित ग्राम योजना का देख-रेख यथा - जलकुण्ड निर्माण कराना, पौधों में ससमय दवा एवं खाद डालने, पौधों में एच-टेका लगाने जैसे क्रियाकलाप करने हेतु लाभुकों को जानकारी दी जाती है.
मनरेगा अंतर्गत उत्कृष्ट कार्य करने वाले 2 बागवानी सखी, 4 महिला मेट एवं 4 मनरेगा मजदूर जिन्होंने 100 दिनों का रोजगार सृजन किया है. उन्हें अपने पंचायत में बहतर कार्य करने हेतु प्रशस्ती पत्र प्रदान करते हुए सम्मानित किया गया. साथ ही सिमडेगा जिला अंतर्गत मनरेगा योजना में विभिन्न पैरामीटर में सर्वश्रेष्ठ कार्य करने वाले प्रखण्ड कार्यक्रम पदाधिकारी सुलोचनी कुमारी, प्रखण्ड-केरसई एवं सरोजनी कुमारी, प्रखण्ड-ठेठईटांगर को प्रशस्ती पत्र देकर सम्मानित किया गया एवं मनरेगा अंतर्गत ई-एम0बी0 प्रविष्टि करने में बेहतर कार्य करने पर सहायक अभियंता, विधु शेखर सिंह, प्रखण्ड-पाकरटांड़ को प्रशस्ती पत्र देकर सम्मानित किया गया. साथ ही उपायुक्त द्वारा इनके कार्यों की सरहना करते हुए भविष्य में इसी प्रकार कार्य करने की निदेश दिया गया.
कार्यक्रम में उपायुक्त सिमडेगा अजय कुमार सिंह द्वारा बताया गया कि मनरेगा कार्यक्रमों से समाज में सकारात्मक बदलाव आ रहें हैं. यह सरकार की महत्वपूर्ण योजना है, जिसका सीधा लाभ ग्रामीण क्षेत्र में रह रहे लोगों को मिल रहा है. मनरेगा के तहत हर हाथ को काम देने की कोशिश की गई है. इसके प्रावधानों के आनुसार 100 दिनों का रोजगार, महिलाओं की भागीदारी, ससमय मजदूरी भुगतान कर योजनाओं को क्रायान्वित कराया जा रहा है.
इस कार्यक्रम में उप विकास आयुक्त, सिमडेगा संदीप कुमार दोराईबुरु, एलआरडीसी अरुणा कुमारी, परियोजना पदाधिकारी, सहायक परियोजना पदाधिकारी, प्रखण्ड कार्यक्रम पदाधिकारी, सहायक अभियंता, कनीय अभियंता, महिला मेट, बागवानी सखी, मनरेगा श्रमिक आदि उपस्थित थे.