झारखंड » सिमडेगाPosted at: फरवरी 08, 2025 छत्तीसगढ़ में नगर निकाय और त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के मद्देनजर बोर्डर पर सिमडेगा पुलिस अलर्ट
आशीष शास्त्री/न्यूज़11 भारत
सिमडेगा/डेस्क: सिमडेगा के पड़ोसी राज्य छत्तीसगढ़ में नगर निकाय और त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव होने वाले हैं. इस चुनाव के मद्देनजर सिमडेगा पुलिस छत्तीसगढ़ सीमा पर चौकसी बढ़ा दी हैं. छत्तीसगढ़ राज्य में नगर निकाय और त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के मद्देनजर सिमडेगा से सटे झारखंड छत्तीसगढ़ सीमा पर सिमडेगा पुलिस ने चौकसी बढ़ा दी है. लगातार पुलिस द्वारा सिमडेगा क्षेत्र को एलआरपी चलकर सुरक्षित किया जा रहा है. इसके साथ छत्तीसगढ़ से सटे सिमडेगा के इलाकों में अवैध शराब के खिलाफ भी लगातार छापामारी की जा रही हैं. सिमडेगा एसपी सौरभ ने कहा कि चुनाव के मद्देनजर छत्तीसगढ़ प्रशासन को जैसी आवश्यकता होगी, वैसी सहायता सिमडेगा पुलिस देगी.