झारखंड » सिमडेगाPosted at: फरवरी 07, 2025 सिमडेगा DC ने ईवीएम वेयर हाउस का किया निरीक्षण, दिए कई निर्देश
न्यूज़11 भारत
सिमडेगा/डेस्क: जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-उपायुक्त सिमडेगा अजय कुमार ने ईवीएम वेयर हाउस का निरीक्षण किया. निरीक्षण के क्रम में उपायुक्त ने ईवीएम वेयर हाउस के विधि व्यवस्था से संबंधित आवश्यक पहलुओं की जांच एवं निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने सीसीटीवी कैमरे की एलईडी स्क्रीन के माध्यम से मुआयना किया. सीसीटीवी कैमरा से प्रत्येक कमरों में लगाये गए रूम की वस्तु स्थिति का जायजा लिया. तथा उपायुक्त ने खराब सीसीटीवी कैमरा को यथाशीघ्र बदलाव का निर्देश दिया. इसके अलावा उन्होंने कई महत्त्वपूर्ण दिशा निर्देश दिये. मौके पर उप निर्वाचन पदाधिकारी पवन कुमार महतो सहित अन्य उपस्थित थे.