न्यूज़11 भारत
सिमडेगा/डेस्क: उपायुक्त सिमडेगा अजय कुमार सिंह की अध्यक्षता में खाद्य आपूर्ति विभाग अंतर्गत संचालित योजनाओं समीक्षात्मक बैठक का आयोजन किया गया. इस दौरान उपायुक्त ने लैम्पस वार धान अधिप्राप्ति, राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा वितरण, पीभीटीजी डाकिया योजना, झारखंड राज्य खाद्य सुरक्षा योजना (ग्रीन राशन कार्ड), आधार सीडिंग, राशन कार्डधारी का ई-केवाईसी सहित अन्य योजनाओं का विस्तृत समीक्षा किया गया.
इस दौरान उपायुक्त 23 क्रियाशील धान अधिप्राप्ति केंद्र की समीक्षा की, उन्होंने लैंपस द्वारा धान अधिप्राप्ति विशेष रूप से बढ़ाने हेतु सभी लैम्पस के अध्यक्ष, सचिव को एक सप्ताह के अंदर किसानों को जागरुक कर धान की खरीदी को बढ़ाने का निर्देश दिया गया. इसके साथ ही जिस धान अधिप्राप्ति केंद्र के अध्यक्ष सचिव द्वारा सरकार की महत्वाकांक्षी योजना धान अधिप्राप्ति में रुचि नहीं ली जा रही है उसके ऊपर कार्रवाई करते हुए हटाने का निर्देश जिला सहकारिता पदाधिकारी को दिया. साथ ही उस लैम्पस को बीज एवं उर्वरक नहीं देने की बात कहीं. इसके अलावा उपायुक्त ने हुरदा लैम्पस द्वारा किये गये धान अधिप्राप्ति कार्यों की जांच कर रिपोर्ट उपलब्ध कराने का निर्देश दिया. साथ ही उपायुक्त ने धान अधिप्राप्ति केंद्र से मीलर को धान उठाव में आ रही समस्याओं यथाशीघ्र निष्पादन सुनिश्चित करने का निर्देश दिया. जिस लैंपस में धान का स्टॉक अभी भी है उसे 2 दिन के अंदर मीलर द्वारा उठाव करने की बात कहीं.
पीभीटीजी डाकिया योजना, झारखंड राज्य खाद्य सुरक्षा योजना (ग्रीन राशन कार्ड) योजना के तहत प्राप्त राशन को चयनित एजेंसी के माध्यम से यथाशीघ्र प्रखंड एवं डीलरों तक 2 दिन के अंदर पहुंचने का निर्देश दिया जिससे की समय से लाभुकों के बीच राशन का वितरण सुनिश्चित किया जा सके. तथा उन्होंने ई-केवाईसी से संबंधित कार्यों को ससमय पूर्ण करने का निर्देश दिया.
बैठक में एलआरडीसी -सह- जिला आपूर्ति पदाधिकारी अरुणा कुमारी, सभी अंचलाधिकारी, बीसीओ, मीलर, लैम्पस के अध्यक्ष सचिव, एजीएम, परिवहन अभिकर्ता सहित अन्य उपस्थित थे.