झारखंड » बोकारोPosted at: दिसम्बर 24, 2024 पेक नारायण थाना क्षेत्र में 16 वर्षीय किशोरी के साथ हुआ दुष्कर्म, आरोपी युवक को गिरफ्तार कर पुलिस ने भेजा जेल
राजेश कुमार/न्यूज़11 भारत
बोकारो/डेस्क: पेक नारायणपुर थाना की पुलिस ने 16 वर्षीय नाबालिग किशोरी के साथ दुष्कर्म करने के आरोप में 20 वर्षीय युवक पंकज कुमार महतो को गिरफ्तार किया है. तथा मंगलवार को तेनुघाट जेल भेज दिया. पीड़ित किशोरी नावाडीह प्रखण्ड ऊपरघाट के पिपराडीह गांव का रहने वाली है. जबकि गिरफ्तार आरोपी भी ऊपरघाट के ही नारायणपुर गांव का रहने वाला है. पेक नारायणपुर थाना प्रभारी अनिल लिंडा ने बताया कि पीड़ित किशोरी की मां ने थाना में अपने नाबालिग पुत्री के साथ शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने का आरोप लगाते हुए 2 दिसम्बर 2024 को थाना में मामला दर्ज करवाया था. आवेदन में लिखा है कि आरोपी युवक किशोरी को 1 दिसम्बर 2024 को शादी करने के बहाने अपने घर पिपराडीह गांव बुलाया और जबरन दुष्कर्म किया और शादी करने से इनकार कर दिया. थाना प्रभारी ने बताया कि आरोपी युवक को गोमिया के चतरोचटी गांव से गिरफ्तार किया गया है जिसे मंगलवार को तेनुघाट जेल भेज दिया गया है.