अनंत/न्यूज़11भारत
बेरमो/डेस्क: मंगलवार को गोमिया प्रखंड कार्यालय के सभागार में बीडीओ महादेव कुमार महतो और सीओ आफताब आलम की अध्यक्षता में प्रखंड के विभिन्न पंचायतों के पैक्स अध्यक्षों और कृषक मित्रों के साथ धान खरीद को लेकर एक बैठक आयोजित की गई. बैठक में प्रखंड कृषि पदाधिकारी दीपनारायण रजवार और प्रखंड सहकारिता पदाधिकारी विजेंद्र कुमार मुख्य रूप से उपस्थित थे.
बैठक के दौरान बीडीओ महादेव महतो ने कहा कि प्रखंड के सभी क्षेत्रों में किसानों से सरकारी दर पर धान की खरीद की जानी है और किसानों को इसके लिए प्रोत्साहित करना है. उपायुक्त के निर्देशानुसार, प्रखंड को तीन सेक्टर में बांटकर धान खरीद की प्रक्रिया पूरी करनी है. बीडीओ ने बताया कि प्रतिदिन प्रखंड सहकारिता पदाधिकारी, बीटीएम, और जनसेवकों को दो सौ क्विंटल धान क्रय करना होगा. गोमिया प्रखंड में कुल सात हजार दो सौ बाईस क्विंटल धान खरीदने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है, जिसे समय पर पूरा करना आवश्यक है.
सीओ आफताब आलम ने कहा कि प्रखंड के सभी किसानों का ऑनलाइन पंजीकरण सुनिश्चित किया जाना चाहिए. यह पंजीकरण संबंधित पंचायत सचिवालय में वीएलई द्वारा किया जाएगा. पंजीकरण की प्रक्रिया प्रतिदिन निर्धारित लक्ष्य के अनुसार पूरी करनी होगी. इस मौके पर प्रखंड सांख्यिकी पर्यवेक्षक युधिष्ठिर महतो, प्रखंड तकनीकी प्रबंधक बबलू तिवारी, एटीएम शंकर यादव, बारीडारी पैक्स अध्यक्ष महादेव महतो, पचमो पैक्स अध्यक्ष भुनेश्वर रविदास, और कृषक मित्र सुनील पासवान, सुफेंद्र सोरेन, सरयू रविदास, नारायण गोप सहित कई अन्य उपस्थित थे.