अनंत/न्यूज़11भारत
बेरमो/डेस्क: सामाजिक सेवा में अग्रणी सत्यलोक संस्था ने क्रिसमस के पावन अवसर पर जरूरतमंद बच्चों के चेहरों पर खुशी लाने का प्रयास किया. संस्था ने अपने शिक्षा केंद्रों में पढ़ने वाले बच्चों को कॉपी, पेंसिल, और टिफिन के उपहार वितरित किए. यह कार्यक्रम संस्था के ग्राउंड लेवल सदस्यों के समर्पण और प्रयासों से आयोजित किया गया.
कार्यक्रम के दौरान बच्चों को शिक्षा का महत्व समझाया गया और आगामी रविवार को होने वाले शैक्षणिक भ्रमण के लिए उन्हें तैयार करने के उद्देश्य से सुरक्षा और आवश्यक वस्तुओं की जानकारी भी दी गई. सत्यलोक संस्था के प्रतिनिधियों ने कहा, "हमारा उद्देश्य बच्चों के जीवन में खुशियां और शिक्षा के माध्यम से उज्जवल भविष्य का मार्ग प्रशस्त करना है. यह पहल उसी दिशा में एक छोटा सा प्रयास है. संस्था ने यह भी आश्वासन दिया कि वह भविष्य में भी इस तरह की गतिविधियों को जारी रखेगी.
स्थानीय समुदाय और बच्चों के अभिभावकों ने संस्था की इस पहल की सराहना की. उन्होंने कहा कि यह कार्यक्रम बच्चों के जीवन में सकारात्मक बदलाव लाने में सहायक होगा और उन्हें आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करेगा. सत्यलोक संस्था पिछले 22 वर्षों से बोकारो और हजारीबाग में समाजसेवा के विभिन्न कार्यों में सक्रिय है और समाज में सकारात्मक बदलाव लाने के लिए प्रतिबद्ध है.