अनंत/न्यूज़11भारत
बोकारो/डेस्क: तेनुघाट डैम के समीप इंडिया गठबंधन का कार्यकर्ता मिलन समारोह सह वन भोज कार्यक्रम आयोजित किया गया. बेरमो विधायक जय मंगल सिंह उर्फ अनूप सिंह का कार्यकर्ताओं ने फूल-मालाओं और बुके से स्वागत किया. इस अवसर पर विधायक ने कहा, "स्वर्गीय राजेंद्र बाबू की कसम खाकर कहता हूं कि जनता ने जो प्यार और विश्वास दिया है, उसे कभी नहीं भूलूंगा. आपने मुझ पर और मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन पर भरोसा जताया है, और मैं इसे टूटने नहीं दूंगा.
विधायक ने बताया कि पिछले कार्यकाल में पेटरवार प्रखंड में 350 करोड़ रुपये की विकास योजनाएं पूरी की गई थीं. इस बार 1,500 करोड़ रुपये की योजनाओं को धरातल पर उतारने का वादा किया. उन्होंने कार्यकर्ताओं से समय-समय पर योजनाओं पर सुझाव देने का आग्रह किया.
उन्होंने घोषणा की कि अब हर साल इंडिया गठबंधन का वन भोज तेनुघाट में आयोजित होगा. कार्यक्रम के दौरान तेनुघाट अधिवक्ता संघ के नव निर्वाचित पदाधिकारियों को बधाई दी गई. महासचिव वकील प्रसाद महतो, उपाध्यक्ष हरि वेंकट विश्वनाथन, शंकर ठाकुर, राकेश कुमार, और अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे.
कार्यक्रम में बेरमो अनुमंडल को जिला बनाने की मांग भी उठाई गई. विधायक ने कहा कि यह उनकी पहली प्राथमिकता होगी और इसे हर हाल में पूरा किया जाएगा. कार्यक्रम में पेटरवार प्रखंड के इंडिया गठबंधन के सभी कार्यकर्ता मौजूद रहे.