अनंत/न्यूज़11भारत
बोकारो/डेस्क: भाजपा नेत्री स्व. द्रौपदी देवी की पांचवीं पुण्यतिथि के अवसर पर मंगलवार को गोमिया प्रखंड के हजारी बस्ती के वैध टोला में एक कार्यक्रम आयोजित किया गया. इस मौके पर पूर्व विधायक डॉ. लंबोदर महतो और मुखिया तारामणि देवी ने संयुक्त रूप से जरूरतमंद लोगों के बीच 50 कंबल और 50 साड़ियां वितरित कीं.
यह वितरण स्व. द्रौपदी देवी के पति हरि प्रजापति के सौजन्य से किया गया. कार्यक्रम में पूर्व विधायक डॉ. लंबोदर महतो ने स्व. द्रौपदी देवी को याद करते हुए कहा कि वह क्षेत्र की एक समाजसेविका थीं और हमेशा गरीब व जरूरतमंदों की मदद के लिए तत्पर रहती थीं. उनके योगदान को भुलाया नहीं जा सकता, और उनकी अनुपस्थिति आज भी क्षेत्र में महसूस होती है.
डॉ. महतो ने कहा कि स्व. द्रौपदी देवी की पुण्यतिथि पर हर साल जरूरतमंदों के बीच सामग्री का वितरण करना एक प्रेरणादायक पहल है और इससे उनके कार्यों की यादें ताजा रहती हैं.इस अवसर पर सुधीर सिंह, विपिन कुमार, बिनोद यादव, शिवशंकर दुबे, प्रदीप यादव, और मो. मिनहाज सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित थे.