प्रमोद कुमार/न्यूज़11 भारत
बरवाडीह/डेस्कः- शनिवार को लातेहार जिले के बरवाडीह थाना क्षेत्र अंतर्गत कुलही नाला के समीप एक दर्दनाक सड़क हादसे में बाइक सवार युवक की मौके पर ही मौत हो गई. मृतक की पहचान पोखरी खुर्द निवासी मंजीत राम (उम्र 25 वर्ष) के रूप में की गई है.
प्राप्त जानकारी के अनुसार मंजीत राम अपनी बाइक से बरवाडीह से कुटमू की ओर जा रहा था. इसी दौरान डालटनगंज की ओर से बरवाडीह आ रही छड़ लदी एक हाइवा वाहन ने कुलही नाला के पास उसे जोरदार टक्कर मार दी, जिससे उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई.
घटना की जानकारी मिलते ही ग्रामीणों ने तत्काल सीएचसी को सूचना दी. सूचना पाकर एम्बुलेंस चालक दीपक सिंह और ड्रेसर कुंदन कुमार मौके पर पहुंचे और घायल युवक को बरवाडीह सीएचसी लाया गया, जहां चिकित्सक डॉ. विवेक सोनी ने उसे मृत घोषित कर दिया.
घटना की सूचना मिलने पर प्रभारी थाना प्रभारी राजन अधिकारी, सब इंस्पेक्टर उपेंद्र सिंह एवं सहायक अवर निरीक्षक अनवर अंसारी दल-बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए लातेहार भेज दिया.
प्रभारी थाना प्रभारी राजन अधिकारी ने बताया कि सूचना मिलते ही पुलिस ने कार्रवाई शुरू की और वाहन की तलाश करते हुए बरवाडीह रेल क्षेत्र से उक्त हाइवा को चालक सहित जब्त कर लिया गया है. मामले में प्राथमिकी दर्ज कर विधिक कार्रवाई की जा रही है.
इस दर्दनाक हादसे के बाद क्षेत्र में शोक की लहर है और परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.