प्रमोद कुमार/न्यूज़11 भारत
बरवाडीह/डेस्क: बरवाडीह थाना क्षेत्र के मंगरा पंचायत के मुर्गीडीह गांव में 13 अप्रैल की रात्रि हुई बालगोविन्द सिंह की निर्मम हत्या का बरवाडीह पुलिस ने महज 72 घंटे के अंदर उद्भेदन करते हुए पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. उक्त जानकारी एसडीपीओ भरत राम ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर दी है. बता दें कि, जिले के पुलिस अधीक्षक कुमार गौरव के निर्देश पर गठित विशेष अनुसंधान टीम (SIT) के नेतृत्व में मामले का खुलासा किया गया है. मामले में बरवाडीह थाना कांड संख्या 21/2025, दिनांक 14.04.2025 को भारतीय न्याय संहिता की धारा 103(1)/3(5) बी.एन.एस के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई थी. पुलिस जांच में सामने आया कि हत्या चाकू से गला रेत कर की गई थी.
मुख्य आरोपी और गिरफ्तारी:
16 अप्रैल को SIT ने मुख्य आरोपी बलराम सिंह (उम्र 50 वर्ष) पिता स्व0 जादो सिंह और उसके पुत्र लोकेन्द्र सिंह उर्फ छोटू सिंह (उम्र 21 वर्ष) को गिरफ्तार किया. पूछताछ के दौरान दोनों ने अपराध स्वीकारते हुए तीन अन्य व्यक्तियों की संलिप्तता उजागर की. बाद में कामेश्वर राम (उम्र 48 वर्ष)पिता स्व0 मूंगा राम, नेमा भुइयां (उम्र 70 वर्ष) पिता स्व0 छठू भुईयां और संजय सिंह (उम्र 27 वर्ष)पिता फुंनु सिंह ग्राम अकराही को भी गिरफ्तार कर लिया गया. सभी आरोपी बरवाडीह थाना क्षेत्र के निवासी हैं. पूछताछ में अभियुक्तों ने बताया कि हत्या का कारण जमीनी विवाद और झाड़-फूंक का संदेह था.
बरामदगी:
अभियुक्तों के पास से खून से सना एक शर्ट बरामद हुआ है, जिसे हत्या से संबंधित महत्वपूर्ण साक्ष्य माना जा रहा है.
छापामारी दल में शामिल अधिकारी:
- भरत राम, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, बरवाडीह
- अशोक कुमार सिंह, पुलिस निरीक्षक, बरवाडीह अंचल
- राजन अधिकारी, पु.अ.नि., बरवाडीह थाना
- अनुराग कुमार, पु.अ.नि., बरवाडीह थाना
- सुनील कुमार मंडल, पु.अ.नि., बरवाडीह थाना
- श्याम नारायण ओझा, पु.अ.नि., बरवाडीह थाना
पुलिस ने सभी अभियुक्तों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. मामले की गहन जांच अब भी जारी है.