प्रमोद कुमार/न्यूज़11 भारत
लातेहार/डेस्क: शुक्रवार की सुबह बरवाडीह थाना क्षेत्र के छेचानी बालू घाट पर अंचलाधिकारी मनोज कुमार व प्रभारी थाना प्रभारी राजन अधिकारी ने अवैध बालू खनन के विरुद्ध संयुक्त कार्रवाई चलाई. छापेमारी की भनक लगते ही बालू माफिया ट्रैक्टर लेकर भागने में सफल रहे. हालांकि प्रशासन द्वारा दो ट्रैक्टरों को पकड़ने का प्रयास किया गया, लेकिन चालक चलते ट्रैक्टर से बालू सड़क पर ही अनलोड कर सतबरवा की ओर फरार हो गए.
ज्ञात हो कि कुछ दिन पूर्व भी इसी घाट से तीन अवैध बालू लदे ट्रैक्टरों को जब्त किया गया था. इसके बावजूद बालू माफियाओं का मनोबल कम नहीं हो रहा है और वे खुलेआम अवैध खनन कर बालू को पलामू जिले में ऊँचे दामों पर बेच रहे हैं.
चालान में गड़बड़ी, निजी घर से काटे जा रहे हैं चालान
इस पूरे प्रकरण में एक गंभीर अनियमितता भी सामने आई है. स्थानीय सूत्रों के अनुसार छेचानी बालू घाट पर चालान घाट से न काटकर, घाट से करीब एक किलोमीटर दूर एक निजी आवास में काटा जा रहा है. यह बड़ा सवाल खड़ा करता है कि आखिर यह धांधली किसके संरक्षण में हो रही है?
इस संबंध में अंचलाधिकारी मनोज कुमार ने बताया कि उन्हें भी सूचना मिली है कि बालू घाट पर चालान स्थल पर नहीं काटा जा रहा है. इस पर संबंधित क्षेत्र के मुखिया को निर्देश दिया गया है कि चालान की प्रक्रिया बालू घाट पर ही सुनिश्चित की जाए. यदि निर्देशों का पालन नहीं होता है तो संबंधित के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी.
