प्रमोद कुमार/न्यूज़11 भारत
लातेहार/डेस्क: भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी-लेनिनवादी) लातेहार जिला इकाई का चौथा एक दिवसीय जिला सम्मेलन 20 अप्रैल को बरवाडीह प्रखंड के बहेराटांड़ में आयोजित किया जाएगा. इसकी जानकारी जिला सचिव कॉमरेड बिरजू राम ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर दी.
उन्होंने बताया कि जिले के सभी प्रखंडों में प्रखंड कमेटी एवं लोकल कमेटियों का गठन किया जा चुका है. इसी क्रम में अब जिला स्तरीय सम्मेलन आयोजित किया जा रहा है, जिसमें लगभग 100 प्रतिनिधि शामिल होंगे. ये प्रतिनिधि प्रखंड, लोकल कमेटी के सदस्य और शाखा सचिव होंगे.
सम्मेलन का शुभारंभ 20 अप्रैल को सुबह 9 बजे शहीद वेदी पर पुष्पांजलि अर्पण और झंडोत्तोलन के साथ किया जाएगा. सम्मेलन के मुख्य अतिथि केंद्रीय किसान नेता, झारखंड राज्य कमिटी के स्थायी सदस्य और गरीबों की मजबूत आवाज कॉमरेड बीएन सिंह होंगे. वहीं जिला पर्यवेक्षक की भूमिका में राज्य कमिटी सदस्य कॉमरेड भुनेश्वर बेदिया उपस्थित रहेंगे.
कॉमरेड बिरजू राम ने बताया कि सम्मेलन सुबह 9 बजे से दोपहर 3 बजे तक चलेगा. इसके बाद दोपहर 3 बजे से शाम 5 बजे तक राज्य सम्मेलन के लिए प्रतिनिधियों का चयन किया जाएगा. उन्होंने कहा कि सम्मेलन की सारी तैयारियाँ पूरी कर ली गई हैं.