प्रमोद कुमार/न्यूज़11 भारत
लातेहार/डेस्क: महानिदेशक पुलिस महानिरीक्षक व जिले के पुलिस कप्तान कुमार गौरव के निर्देश पर बरवाडीह थाना परिसर में बरवाडीह छिपादोहर व मनिका थाना टीम के द्वारा जन शिकायत समाधान शिविर का चौथा चरण के तहत शिविर का आयोजन किया गया.जिसमें एसडीपीओ भरत राम बरवाडीह अंचलाधिकारी मनोज कुमार, प्रभारी थाना प्रभारी बरवाडीह राजन अधिकारी, छिपादोहर थाना प्रभारी धीरज कुमार सिंह,मनिका थाना प्रभारी शशि कुमार व कई सब इंस्पेक्टर व एएसआई मौजूद रहे.इस दौरान एसडीपीओ भरत राम ने बताया कि पहला कार्यक्रम 10 सितंबर 2024, दूसरा 18 दिसंबर 2024 और तीसरा 22 जनवरी 2025 को हुआ था. वहीं आज यानि 16 अप्रैल को चौथी बार थाना परिसर मे समाधान कार्यक्रम का आयोजन किया गया है.इस दौरान बरवाडीह थाना में 31 मनिका 8 व छिपादोहर के 14 मामले शामिल है.जिसमे 25 मामलो का ऑन स्पॉट निस्पादन किया गया.अधिकारियों ने सभी शिकायतों को गंभीरता से सुना और त्वरित समाधान के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए.
बरवाडीह थाना क्षेत्र से प्राप्त शिकायतों में सेदुप गांव की दो दर्जन से अधिक महिलाओं ने महुआ चुनने के दौरान गांव के कुछ दबंगों द्वारा परेशान किए जाने और बाधा उत्पन्न करने की शिकायत की. वहीं आदर्श नगर निवासी शंभू प्रसाद ने शशि भूषण तिवारी पर 77 हजार 7 सौ रुपये की ठगी का आरोप लगाते हुए शिकायत दर्ज कराई.
शिविर में एक दर्जन से अधिक मामलों का निपटारा मौके पर ही किया गया, जबकि शेष मामलों की जांच के बाद कार्रवाई का आश्वासन अधिकारियों ने दिया.
जन शिकायत समाधान शिविर से ग्रामीणों में प्रशासन के प्रति विश्वास बढ़ा है और यह पहल जन समस्याओं के समाधान की दिशा में एक प्रभावी कदम साबित हुई है.