न्यूज़11 भारत
बगोदर/डेस्क: बगोदर थाना क्षेत्र के एनएच-19 पर गोपालडीह परसा टांड़ के पास रविवार को फल से लदी एक पिकअप वैन दुर्घटनाग्रस्त होकर पलट गई. इस घटना में वैन चालक को मामूली चोटें आईं.प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, धनबाद से संतरा, सेव और अनार लेकर बगोदर जा रही इस पिकअप वैन का टायर अचानक फट गया, जिससे वाहन अनियंत्रित होकर पलट गया.
घटना की सूचना मिलते ही बगोदर थाना प्रभारी विनय कुमार यादव मौके पर पहुंचे. पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से वाहन को किरान की सहायता से सीधा किया और थाने ले जाया गया.फिलहाल, चालक की स्थिति ठीक बताई जा रही है और वाहन को कब्जे में लेकर मामले की जांच की जा रही है.