न्यूज़11 भारत
सिमडेगा/डेस्क: सिमडेगा के सलदेगा स्थित अति प्राचीन सरना महादेव में 5 हजार कांवरियों का जत्था सावन की तीसरी सोमवार को जलाभिषेक करेगा. कांवरिया सेवा संघ के तत्वाधान में कांवरियों का यह जत्था शनिवार को ओडिशा के वेदव्यास धाम से जल उठाकर सिमडेगा के लिए निकली है. करीब 80 किलोमीटर की सफर तय करने के बाद कांवरियों का यह जत्था सोमवार की सुबह सिमडेगा सरना महादेव स्थल तक पहुंचेगी. इस दौरान रास्ते में कांवरियों का पहला पड़ाव बीरमित्रपुर में किया गया. जहां बिरमित्रपुर वासियों ने भव्य तरीके से इन कांवरियों का स्वागत किया और यहां उनके भोजन और रहने की व्यवस्था करवाई. कांवरियों का यह जत्था फिर बीरमित्रपुर से रविवार की सुबह सिमडेगा की तरफ निकला और रास्ते में जामपानी होते हुए टुकुपानी तक पहुंचा. जहां समाजसेवी प्रसन्न कुमार सिन्हा (पिंटू) के सहयोग से रविवार की रात कांवरियों का जत्था भजन कीर्तन का आनंद लेते हुए रात्रि विश्राम करेगी. सोमवार की अहले सुबह कांवरियों का यह जत्था टुकुपानी से निकलकर सरना महादेव स्थल तक पहुंचेगी. जहां सभी कमरिया भगवान भोलेनाथ को जलाभिषेक करेंगे.
बताते की कांवरिया सेवा संघ के द्वारा पिछले 25 वर्षों से कांवड़ यात्रा का आयोजन करवाया जा रहा है. कांवरिया सेवा संघ सभी कांवरियों के ओडिशा आने जाने, रहने खाने और उनके रास्ते के विधि व्यवस्था का सारा प्रबंध करते हैं.
कांवरियों का यह जत्था जहां-जहां पहुंच रहा है. वहां वहां सिमडेगा पुलिस कांवरियों के इस जत्थे को पर्याप्त सुरक्षा प्रदान कर रही है. कांवरियों के सुरक्षा के मद्देनजर जगह-जगह पुलिस बल तैनात किए गए हैं. सोमवार की सुबह कांवरियों का यह जत्था जब टुकुपानी से सरना महादेव के लिए निकलेगा, तब कांवरियों के इस जत्थे के साथ-साथ पुलिस के जवान इन्हें सुरक्षा प्रदान करते हुए सरना महादेव स्थल तक पहुंचाएंगे.
कांवरियों के इस जत्थे के कांवर यात्रा के दौरान विश्व हिंदू परिषद, शिवम हॉस्पिटल और सिमडेगा स्वास्थ्य विभाग के द्वारा कांवरियों को स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है. कांवरियों का यह जत्था सोमवार की सुबह जब शहर में प्रवेश करेगी तो पूरा शहर भगवा रंग में रंग जाएगा और हर तरफ भगवान भोलेनाथ के जयकारे लगने लगेंगे.