न्यूज़11 भारत
सिमडेगा/डेस्क: उपायुक्त सिमडेगा अजय कुमार सिंह की अध्यक्षता में मुख्यमंत्री स्वस्थ्य सहायता योजना एवं प्री-मैट्रिक छात्रवृत्ति योजना से संबंधित बैठक का आयोजन किया गया.
बैठक के उपायुक्त ने मुख्यमंत्री स्वास्थ्य सहायता योजना की समीक्षा कर जरूरतमंदों को यथाशीघ्र योजना से आच्छादित करने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि सरकार की जो गाइडलाइन है एवं बीमारी के अनुरूप उसके अनुरूप उचित दे राशि का चयन कर लाभुकों को लाभ देने की बात कहीं. इसके अलावा उपायुक्त ने वित्तीय वर्ष 2024 -25 अन्तर्गत प्री-मैट्रिक छात्रवृत्ति की समीक्षा कर योजना से आच्छादित करने हेतु कुल 9167 लाभुकों की स्वीकृति दी गई.बैठक में परियोजना निदेशक आईटीडीए सरोज तिर्की, सिविल सर्जन डॉ रामदेव पासवान, जिला शिक्षा अधीक्षक, डीआईओ सहित अन्य उपस्थित थे.