न्यूज़11 भारत
सिमडेगा/डेस्क: सिमडेगा जिला में बढ़ते साईबर फ्रॉड के बढ़ते मामले के मद्देनजर लोगों को जागरूक करने के उद्देश्य से पुलिस अधीक्षक सौरभ के निर्देश में सिमडेगा पुलिस के द्वारा बैंक के सहयोग से, आज से बैंक ऑफ इंडिया के कोलेबिरा लचड़ागढ़ शाखा में साईबर फ्रॉड से संबंधित ऑडियो प्रसारित करने की पहल की गई है.
बैंकों में छोटे छोटे स्पीकर लगाए गए हैं, जिससे ऑडियो क्लिप के माध्यम से विभिन्न प्रकार के साईबर फ्रॉड के बारे में जानकारी दिया जा रहा है साथ ही उससे बचने के उपाय के बारे में बतलाया जा रहा है. इसी प्रकार से जिले के सभी बैंकों में साईबर फ्रॉड से संबंधित ऑडियो क्लिप के माध्यम से लोगें को जागरूक किया जाएगा, इस संबंध में बैंक संचालकों के साथ पूर्व में ही बैठक कर विचार विमर्श किया गया है और अग्रतर कार्रवाई की जा रही है.