न्यूज़11 भारत
सिमडेगा/डेस्क: उपायुक्त सिमडेगा अजय कुमार सिंह की अध्यक्षता में जिला खाद्य आपूर्ति विभाग से संबंधित कार्यों की समीक्षा बैठक की गई. बैठक में मुख्य रूप से खाद्यान आपूर्ति, जन वितरण प्रणाली दूकान से संबंधित मामले, धान अधिप्राप्ति, चावल दिवस, धोती-साड़ी योजना, ग्रीन राशन कार्ड, पीभीटीजी डाकिया योजना समेत आपूर्ति विभाग द्वारा संचालित अन्य सभी योजनाओं की बिंदुवार समीक्षा की गई.
जन वितरण प्रणाली के अंतर्गत खाद्यान्न वितरण को लेकर उपायुक्त ने एलआरडीसी -सह- जिला आपूर्ति पदाधिकारी अरुणा कुमारी एवं संबंधित पदाधिकारी को निर्देशित किया कि प्रत्येक कार्डधारी लाभुकों को उचित दरों पर उचित मात्रा में ससमय खाद्यान्न वितरण करना सुनिश्चित करायें. साथ ही खाद्यान्न वितरण योजना को सुचारू रूप से एवं पारदर्शिता के साथ चलाने हेतु पीडीएस डीलरों को निर्देशित करने की बात कहीं. तथा समीक्षा के क्रम पाया कि सिमडेगा जिले में चावल, दाल, नमक एवं चीनी वितरण काफी पीछे है, जिस पर उपायुक्त ने दिनांक 14 जनवरी 2025 को दाल-चीनी वितरण दिवस का आयोजन कर शत् लाभुकों के बीच वितरण सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया. इसके अलावा चावल दिवस को लेकर उपायुक्त ने कहा कि प्रत्येक माह के 15-16 एवं 25-26 तारीख को चावल दिवस के रूप में मनाते हुए कार्डधारी लाभुकों के बीच खाद्यान्न वितरण कराने का निर्देश दिया गया. साथ ही राशन कार्ड में लाभुकों की ई-केवाईसी से संबंधित कार्यों की समीक्षा की, उन्होंने जिले के शत् प्रतिशत लाभुकों समय पर ई-केवाईसी कराने का निर्देश दिया. वित्तीय वर्ष 2024-25 की प्रथम छमाही में सोना-सोबरन धोती-साड़ी योजना की समीक्षा करते हुए उपायुक्त ने शत प्रतिशत लाभुकों के बीच धोती साड़ी योजना का लाभ देने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिया. उन्होंने यह भी निर्देश दिए कि सभी जन वितरण प्रणाली दुकानों में लाभुकों को दिए जाने वाले अनाज, नमक, दाल, चीनी आदि की उपलब्धता व समय से उठाव करेंगे.
उपायुक्त द्वारा धान अधिप्राप्ति केन्द्रों में धान क्रय एवं किसानों का निबंधन से संबंधित कार्यों की भी समीक्षा की. इस दौरान उन्होंने जिले चयनित सभी 23 लैम्पसों में धान अधिप्राप्ति लक्ष्य के अनुरूप त्वरित गति से संपन्न कराए जाने को लेकर एलआरडीसी -सह- जिला आपूर्ति पदाधिकारी को सतत निगरानी व अनुश्रवण करने निर्देश दिया. मॉश्चराइज मीटर धान की गुणवत्ता का जांच कर जो औसत होगा उसके अनुरुप ही लैंपसों द्वारा धान की वज़न में कटाई करेंगे, इसके अलावा मिलर द्वारा किसी प्रकार धान की वजन में कटाई नहीं करेंगे. साथ ही उन्होंने चयनित सभी लैम्पों में धान की में पारदर्शिता लाने की बात कहीं. अगर किसी लैंपस द्वारा धान अधिप्राप्ति/क्रय में गड़बड़ी करते हैं तो कड़ी कार्रवाई करने की बात कहीं. इसके अलावा अन्य महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश दिये.बैठक में जिला कृषि पदाधिकारी मुनेंद्र दास, जिला सहकारिता पदाधिकारी आत्म अभय टोप्पो, अंचलाधिकारी सहित अन्य उपस्थित थे.