न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: आंध्र प्रदेश के अनंतपुर में एक शर्मशार हरकत हुई है. यहां के एक सेंट्रल यूनिवर्सिटी में महिलओं के शौचालय में कई लड़के घुस गए. यूनिवर्सिटी के छात्राओं ने लाड़ेज टॉयलेट में लड़कों को घुसते हुए देखा. इसके बाद छात्राओं ने विरोध प्रदर्शन किया. आइए आपको इस मामले में पूरी जानकारी देते है.
क्या है मामला?
यह मामला रविवार 16 फरवरी के रात करीब 9 बजे का है. यहाँ कुछ लड़कों का समूह कथित तौर पर लाड़ेज टॉयलेट में घुस गया था. इस कारण छात्राओं के बीच दहशत फैल गई. ऐसे में छात्राओं में तुरंत यूनिवर्सिटी के अधिकारियों और पुलिस को इस बारे में सूचना दी. लेकिन उन्हें कोई ख़ास रेस्पांस नहीं मिला.
इस घटना के बाद छात्र सड़क पर उतर गए. उन्होंने कैंपस में सुरक्षा की कमी का आरोप लगाया है. ऐसे में सभी छात्रों ने सड़क जाम कर दी. उन्होंने पुलिस से मांग की है कि उनकी सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए तुरंत कार्रवाई की जाए. उन्होंने यूनिवर्सिटी एडमिनिस्ट्रेशन से मांग की है कि ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए पर्याप्त सुरक्षा उपाय करें.
प्रदर्शनकारी छात्रों में से के ने कहा कि उनका विश्वास यूनिवर्सिटी एडमिनिस्ट्रेशन और पुलिस से उठ चुका है. वह सभी अपने सुरक्षा और संरक्षा के लिए लड़ना जारी रखेंगे. पुलिस ने इस घटना को लेकर मामला दर्ज कर लिया है. लेकिन पुलिस की प्रभावी कार्रवाई करने को लेकर छात्र संशय में हैं.