न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: इस पूरी दुनिया में परमाणु बम को सबसे घातक और खतरनाक हथियार माना जाता है. इसके हमले से कई शहर एक बार में तबाह हो सकते है. धमाके के वक़्त के बाद कई सालों तक इसके रेडिएशन का असर रहता है. आपको यह बात तो पता ही होगी कि अमेरिका ने जब जापान में 6 अगस्त 1945 को जापान के हिरोशिमा शहर पर पहला परमाणु बम गिराया, और फिर 9 अगस्त 1945 को नागासाकी पर दूसरा परमाणु बम गिराया उस समय ऐसी तबाही हुई थी, जिसके बारे में सोच कर भी रूह कांप जाती है. उस परमाणु बम के हमले का असर आज भी देखने को मिलता है. उसका रेडिएशन का सर आज भी वहां देखने को मिलता है. इस खबर में हम आपको एक ऐसे जीव के बारे में बताने जा रहे है जो परमाणु बम को भी खेल सकता है
इस दुनिया में के जीव ऐसा भी है जो परमाणु बम के हमले को झेल सकता है. आपको जानकर हैरानी होगी कि उस जीव का नाम कॉकरोच है. जी हां आपने सही सुना. कॉकरोच को लेकर यह दावा किया जाता है कि यह जीव परमाणु बम के हमले को भी झेल सकता है. ऐसा आहा जाता है कि जापान के हिरोशिमा और नागासाकी में हुए परमाणु हमले के बाद जब वहां जांच की गई तो मलबे से जिंदा कॉकरोच पाए गए थे. ऐसा भी मन जाता है कि रेडिएशन का असर कॉकरोच में बहुत कम होता है. इस कारण से यह परमाणु बम के हमले को भी झेल लेते है.
नोट: ये जानकारी मीडिया रिपोर्ट्स पर आधारित है हम इस बात की पुष्टि नहीं करते है.