न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: दिवंगत केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान की पत्नी राजकुमारी देवी ने अपने ही परिवार के पांच लोगों के खिलाफ केस दर्ज करवाया हैं. उन्होंने अपने दो देवरानियों समेत बॉडीगार्ड और ड्राइवरों पर यह आरोप लगाया है कि उन्होंने उनका कीमती जेवर, कपड़े और अन्य सामान घर से बाहर फेंक दिया और उनके बेडरूम और बाथरूम में ताला लगा दिया.
अलौली थाना में दर्ज एफआईआर के मुताबिक, पूर्व केन्द्रीय मंत्री पशुपति कुमार पारस की पत्नी शोभा देवी, दिवंगत सांसद रामचंद्र पासवान की पत्नी सुनैना देवी, बॉडीगार्ड अमित पासवान व दो ड्राइवरों पर आरोप लगाया हैं. उन्होंने अपने आवेदन में कहा कि वह 60 वर्षों से शहरबन्नी गांव में रह रही थी. लेकिन उनकी दो देवरानियों ने ड्राइवरों व बॉडीगार्ड के साथ मिलकर उनके कमरे से कपड़े, जेवरात समेत अन्य सामान बाहर निकालकर फेंक दिया और बेडरूम व बाथरूम में ताला लगा दिया. जिसके बाद उन्होंने कानूनी कार्रवाई की मांग की हैं. खगड़िया एसपी राकेश कुमार ने बताया है कि इस मामले में प्राथमिकी दर्ज कर ली गई हैं. पुलिस सभी पहलुओं पर जांच कर रही हैं.