न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: अगर आप प्रभु जगन्नाथ के दर्शन की योजना बना रहे है तो भारतीय रेलवे की सहायक कंपनी IRCTC आपके लिए एक बेहतरीन टूर पैकेज लेकर आई हैं. गर्मियों की छुट्टियों में परिवार के साथ घूमने के लिए यह शानदार मौका हो सकता हैं. इस विशेष टूर पैकेज में वंदे भारत ट्रेन से यात्रा करने का अवसर मिलेगा, जिसमें यात्रा के साथ रहने और खाने की पूरी व्यवस्था भी शामिल हैं.
क्या है टूर पैकेज का नाम और डिटेल्स?
IRCTC के इस टूर पैकेज का नाम "पुरी जगन्नाथ यात्रा-कंफर्म टिकट-वंदे भारत" रखा गया हैं. यह टूर 4 दिन और 3 रातों का होगा, जिसमें आपको भगवन जगन्नाथ के दर्शन के साथ-साथ अन्य प्रमुख धार्मिक स्थलों का भी भ्रमण कराया जाएगा.
यात्रा का पूरा शेड्यूल
पहला दिन: हावड़ा स्टेशन से वंदे भारत ट्रेन के जरिए पुरी के लिए प्रस्थान करेगी.
दूसरा दिन: पुरी पहुंचकर भगवन जगन्नाथ मंदिर के दर्शन और चिल्का झील भ्रमण.
तीसरा दिन: कोणार्क मंदिर और अन्य दर्शनीय स्थलों का दौरा.
चौथा दिन: लिंगराज मंदिर के दर्शन के बाद भुवनेश्वर रेलवे स्टेशन से वापसी.
कितना होगा खर्च?
इस टूर पैकेज के लिए अलग-अलग श्रेणियों में किराया तय किया गया है:
स्लीपर क्लास
- 2 लोगों के लिए प्रति व्यक्ति 22,990 रूपए
- 3 लोगों के लिए प्रति व्यक्ति 19,690 रूपए
3 AC क्लास
- 2 लोगों के लिए प्रति व्यक्ति 26,950 रूपए
- 3 लोगों के लिए प्रति व्यक्ति 21,450 रूपए
क्या-क्या मिलेगा इस पैकेज में?
- वंदे भारत एक्सप्रेस में कंफर्म ट्रेन टिकट
- होटल में ठहरने की व्यवस्था
- यात्रा के दौरान शाकाहारी खाना
- पुरी, चिल्का झील, कोणार्क और लिंगराज मंदिर के दर्शन
- लोकल ट्रांसपोर्ट की सुविधा
कैसे करें बुकिंग?
इस टूर पैकेज की अधिक जानकारी और बुकिंग के लिए आप IRCTC की आधिकारिक वेबसाइट पर जा सकते है और जल्द बुकिंग कर सकते है क्योंकि सीटें सीमित हैं.