संतोष श्रीवास्तव/न्यूज 11 भारत
पलामू/डेस्क: अंतरराष्ट्रीय कृष्ण भावनामृत संघ श्रील प्रभुपाद को समर्पित इस्कॉन पलामू (हरे कृष्ण निवास) डाल्टनगंज के द्वारा परम पूजनीय भक्ति विकास स्वामी महाराज की इच्छा अनुसार, परम आदरणीय केशवानंद प्रभु के आशीर्वाद से, परम आदरणीय गौर धाम प्रभु की अध्यक्षता में एवं रांची इस्कॉन के सबसे वरिष्ठ वैष्णव श्री गोविंद प्रभु के संरक्षण में 27 जून 2025 को भगवान जगन्नाथ रथ यात्रा महामहोत्सव का आयोजन डालटेनगंज की पावन धरती पर किया जा रहा है.
इस कार्यक्रम को लेकर इस्कॉन मायापुर के संकीर्तन डिपार्टमेंट के हेड गौर धाम प्रभु की अध्यक्षता में एक बैठक किया गया. प्रभु जी के आशीर्वाद से बैठक में यह निर्णय लिया गया कि भगवान श्री जगन्नाथ का रथ यात्रा हरे कृष्ण निवास से शुरू होकर गीता भवन, छहमुहान होते हुए, बेलवाटीका चौक तथा वहां से स्टेशन एवं कचहरी होते हुए रेडमा, बैरिया, न्यू ओवर ब्रिज से ढलते हुए, डॉक्टर अरुण शुक्ला रोड, साहित्य समाज चौक होते हुए, पुनः हरे कृष्ण निवास पुलिस लाइन मेजर मोड़ पर समाप्त होगी.
रथ यात्रा समापन के पश्चात् सभी भक्तों के लिए हरे कृष्ण निवास में महा महा प्रसाद की व्यवस्था भी होगी. रथ यात्रा के दौरान प्रसाद वितरण पूरे रास्ते पर रथ से भी होता रहेगा.
बैठक में इस्कॉन पलामू के प्रबंधक सुंदर माधव दास उर्फ संजय पांडे एवं उप प्रबंधक अरविंद नाभ दास, सदाशिव प्रभु, क्रतु दास उर्फ कलेंदर सिंह मंगल सिंह प्रभु, भूमि पति दास उर्फ विकास सिंह, गीता भवन प्रचार केंद्र के प्रमुख प्रचारक रूप दास उर्फ रूपेश प्रभु, श्याम प्रभु, मित्र मंडल के राजेश जी, ऋषि नाथ जी, दिनेश द्विवेदी जी, अनिल पांडे जी, सत्येंद्र मिश्रा जी, अनुपम जी एवं अन्य इस्कॉन पलामू के सदस्य राघवेंद्र प्रभु, सौरव प्रभु, प्रशांत प्रभु, कुमार सौरव प्रभु, प्रखर प्रभु, उत्तम प्रभु, अद्भुत प्रभु, हयेश्वर प्रभु, विनीत प्रभु, मिशु प्रभु, लव प्रभु, कुश प्रभु, अर्पित प्रभु, सूरज प्रभु एवं माताजी सदस्यों में सुरधुनि माताजी, श्रीदा माताजी, सती माता जी, प्रधान गोपिका माताजी, शारदा माता जी, रीना माताजी, मंजू माताजी, शीला माताजी, राधा माताजी, शोभा माताजी, सविता माताजी, एवं अन्य भक्तगण मौजूद थे.
पत्रकारों से वार्तालाप करते समय सुंदर माधव प्रभु ने कहा कि 2024 की रथ यात्रा में लगभग 40000 लोग शामिल हुए थे. इस रथ यात्रा में पिछले वर्ष की भांति अधिक संख्या में लोग शामिल होंगे 2025 के रथ यात्रा में लोगों की संख्या 50000 से ऊपर हो सकती है. सभी भक्तों के लिए उचित इंतजाम एवं व्यवस्था किया जा रहा है. डाल्टनगंज के तमाम भक्तगण एवं शहर वासियों से यह निवेदन है कि अधिक से अधिक संख्या में जगन्नाथ रथ यात्रा में सम्मिलित होकर भगवान जगन्नाथ का विशेष आशीर्वाद प्राप्त करें.
परम आदरणीय गौर धाम प्रभु जी ने कहा कि अभी हमारे देश में हम सभी विकट परिस्थितियों से गुजर रहे हैं. इनसे बाहर निकलने के लिए हमें भगवान का आश्रय लेना चाहिए. ताकि हम न केवल पूरे देश में बल्कि पूरे विश्व में भाईचारे और शांति की स्थापना कर सकें. यही संदेश देते हुए उन्होंने ये भी बताया कि इस रथ यात्रा के लिए निमंत्रण सेवा, दान सेवा/भिक्षाटन सेवा हम 1 मई से शुरू करने जा रहे हैं.
उन्होंने यहां के समस्त वासियों के लिए यह संदेश भी दिया. "श्री जगन्नाथ के रथ यात्रा में आपका दान न केवल सेवा है, दिव्य यात्रा में एक पवित्र भागीदारी है. आइए अपने भाग्य को पुण्य बनाएं दान के माध्यम से."