विकास कुमार/न्यूज़11 भारत
पलामू/डेस्क: झारखंड राज्य के पलामू जिला में स्थित एतिहासिक बराही धाम परिसर में सोमवार को स्थानीय प्रशासनिक अधिकारियों की टीम पहुंची. स्थानीय विधायक संजय कुमार सिंह यादव, जिप उपाध्यक्ष सह शिवांश चैरिटेबल ट्रस्ट के सचिव आलोक कुमार सिंह उर्फ टूटू सिंह , प्रखंड प्रमुख राजकुमारी देवी के नेतृत्व में अनुमंडल पदाधिकारी गौरांग महतो, एसडीपीओ एस मोहम्मद याकूब, अंचल पदाधिकारी पंकज कुमार,बीडीओ सुनील कुमार वर्मा ने परिसर स्थित भूमि पूजन हेलीपैड सांस्कृतिक कार्यक्रम, का स्थल के साथ साथ वीआईपी अतिथियों की आगमन, श्रद्धालुओं की व्यवस्था का अवलोकन किया.
ट्रस्ट के पदाधिकारियों ने कार्यक्रम की जानकारी दी
निरीक्षण के बाद बराही धाम गेस्ट हाउस में अधिकारियों को जानकारी देते हुए शिवांश चैरिटेबल ट्रस्ट के सचिव आलोक कुमार सिंह उर्फ टूटू सिंह, ट्रस्ट के संयोजक रंधीर कुमार सिंह, कार्यक्रम व्यवस्थापक आकाश सिन्हा ने बताया की आगामी 6मई से 14मई तक बराही धाम महोत्सव की शुरुआत होने वाली है.14मई को इस धाम परिसर में विश्व की सबसे ऊंची 551फिट मां दुर्गा मंदिर और 115फिट नवग्रह मंदिर निर्माण का भूमि पूजन अनुष्ठान कार्यक्रम होना है, जिसकी तैयारी काफी तेजी के साथ किया जा रहा है. कार्यक्रम में भारत वर्ष के कई महान साधु संतों के अलावा कई प्रदेशों के राजनीतिक हस्तियों के साथ साथ ब्यूरोक्रेट के अलावा कई धार्मिक संगठनों के लोगों की पहुंचने की संभावना है। मौके पर हुसैनाबाद पुलिस निरीक्षक सह थाना प्रभारी सोनू कुमार चौधरी, दंगवार ओपी प्रभारी सोनू गुप्ता, राजद के अनुमंडलीय अध्यक्ष खुर्शीद खान, विनय सिंह यादव, विजय गुप्ता,झारखंड के चर्चित इवेन्ट्स आयोजक रविन्द्र कौर, खुशी कक्कन, सात्विक आनंद, चंदन सिंह के अलावा ट्रस्ट के पदाधिकारी मौजूद थे.