झारखंड » पलामूPosted at: अप्रैल 27, 2025 पलामू: हेमजा गांव के तीन घर में लगी आग, मवेशी झुलस कर मरे
न्यूज 11 भारत
रांची/डेस्क: पलामू जिले के हेमजा गांव में तीन घर में आग लग गई, मवेशी भी मरे गए. घटना हैदरनगर थाना क्षेत्र के हेमजा गांव का है जहां शनिवार रात को अचानक आग लग गई. जहां आग ने राजेंद्र राम, महेश राम और राजेश राम के घर को अपने चेपट में ले लिया. आग में 5 मवेशीयों की मौत हो गई, बताया जाता है कि खाना बनाने के बाद चूल्हे की आग से रात्रि में आई तेज आंधी के कारण झोपड़ी में आग फैल गई. दमकल की मदद से आग पर काबू पाया गया.