न्यूज11 भारत
रांची/डेस्क: इस साल सावन के महीने में एक दुर्लभ संयोग बन रहा है. 22 जुलाई को सोमवार से से ही सावन की शुरुआत हों रही है. इस साल सावन के पहले ही दिन से प्रीति योग, आयुष्मा योग और सर्वार्थ सिद्धि योग, शुक्रादित्य, नवपंचम, शश योग का संयोग बनना शुरू हो जाएगा. साथ ही मंगल-बुध की युति भी बन रही है. दूसरे सोमवार के दिन गजकेसरी योग बन रहा है.
इस साल सावन, सोमवार से शुरू हो रहा है ऐसे में पहले ही दिन प्रीति योग, आयुष्मा योग और सर्वार्थ सिद्धि योग, शुक्रादित्य, नवपंचम, शश योग का संयोग बन रहा है. वहीं सावन में मंगल-बुध की युति भी बन रही है. मंगल-बुध की युति को ज्योतिष शस्त्र में शुभ माना जाता है. इसके प्रभाव से जातक राजनीति, लेखन में अच्छी सफलता मिलती है. सावन में इस युति से जुड़े लोगों को लाभ मिलेगा. आइए जानते हैं किन राशियों को सावन में मिलेगा लाभ.
कर्क
इस साल का सावन कर्क राशि वालों के लिए बेहद शुभ होगा. इस राशि के लोगों को प्रोफेशनल लाइफ में सफलता मिल सकती है. साथ ही आय के स्त्रोत और कमाई में वृद्धि होगी. दांपत्य जीवन में आ रही परेशानी भी दूर हो जाएगी.
कन्या
कन्या राशि के जातकों को सावन के महीने में भगवान महादेव का विशेष आशीर्वाद मिलेगा. इस राशि के लोगों की नौकरी की तलाश पूरी होगी तथा जॉब के अच्छे अवसर प्राप्त होगी. साथ ही नौकरी में प्रमोशन के योग भी हैं. अच्छा जीवनसाथी को पाने की कामना भी पूरी हो सकती है. ऑफिस में आपके काम की तारीफ होगी.
सिंह
सिंह राशि वालों के लिए सावन का महिना लकी होने वाला है. इस महीने सिंह राशि वालों का धन संकट दूर होगा. साथ ही अच्छी कमाई होने और घर में भी सुख शांति का माहौल बना रहेगा. परिवार के लोगों के बीच में आपसी प्रेम और शांति बना रहेगा.
मकर
सावन में मकर राशि के जातकों को दुर्लभ संयोग शुभ फल प्रदान करेंगे. गुरु की नवम दृष्टि इस राशि वालों के लिए तरक्की और लाभ के योग बनाएगी. आमदनी में इजाफा भी हो सकता है और वैवाहिक जीवन सुखमय रहेगा
ये भी पढ़ें- दिसंबर तक नए राष्ट्रीय अध्यक्ष की नियुक्ति करेगी BJP, 1 अगस्त से शुरू होगी चुनाव की प्रक्रिया