रांची/डेस्क: राजधानी रांची के हाजी चौक रातू के पास विलुप्त होता जा रहा इंडियन पैंगोलिन नाम का जीव देखने को मिला. जिसे देखकर ग्रामीणों की भारी भीड़ जमा हो गई, लेकिन कोई उसके पास नहीं जा रहा था. वहीं एक युवक ने गूगल पर सर्च करके उसकी हिस्ट्री जानी. इसके बाद वन विभाग को जानकारी दी. सूचना पाकर देर रात वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और पैंगोलिन को अपने कब्जे में ले लिया. फिलहाल, पैंगोलिन को सुरक्षित जगह पर भेज दिया गया हैं.
टीम ने रेस्क्यू कर बताया कि पैंगोलिन विलुप्त होने कगार पर हैं. इंडियन पैंगोलिन का मुख्य भोजन चींटी और दीमक है. कहीं-कहीं पहाड़ी क्षेत्रों में यह दिखाता है. दुनिया का सबसे ज़्यादा तस्करी किया जाने वाला स्तनधारी जीव हैं. हालांकि, रांची में पहली बार देखा गया.
वही, स्थानीय युवक ने बताया कि उसके छत पर यह जंतु घूम रहा था. और जब सामने जाकर देखा तो यह पेंगुलीन था. जिसे बहुत मुश्किल से गांव वालों ने एक रूम में बंद कर रखा था. बता दे कि राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय बाजार में इसकी अच्छी कीमत मिलती है. जिसकी वजह से तस्कर इसका अवैध शिकारी करते हैं. फिलहाल इंडियन पैंगोलिन विलुप्त होने की कगार पर हैं.