न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: मध्य प्रदेश के ग्वालियर से बिलकुल अजीबोगरीब चोरी का मामला सामने आया हैं. जहां सिर्फ चोर ने चोरी ही नहीं बल्कि मकान मालिक के लिए गालियां भी मौका-ए-वारदात पर छोड़ दी हैं. यह मामला ना केवल चोरी बल्कि आपसी दुश्मनी की ओर भी इशारा करता हैं. आइए जानते है पूरा मामला
क्या है पूरा मामला
दरअसल, यह मामला मध्य प्रदेश के ग्वालियर का हैं. पीड़ित मकान मालिक का यह कहना है कि यह सिर्फ चोरी का मामला नहीं बल्कि किसी ने उनसे दुश्मनी निकाली हैं. ग्वालियर के पुरानी छावनी थाना क्षेत्र के माहौर मोहल्ले का रहने वाले महेश माहौर अपने परिवार के साथ सत्संग के लिए हरियाणा के पानीपत गए थे. सत्संग के बाद जब वह घर लौटे तो उन्होंने देखा की घर की कुंडी टूटी हुई हैं. इतना ही नहीं अंदर घर का पूरा सामान भी फैला हुआ था. घर में हर तरफ फटे कपड़े और डॉक्यूमेंट फेके हुए थे. इसके अलावा जब नजर दीवारों पर गई तो मामला उनकी समझ से परे हो गया क्योंकि दीवारों पर लिपस्टिक से उनका नाम लिखकर गालियां भी लिखी गई थीं. जब यह सब उन्होंने ध्यान से देखा तो यह पता चला कि उनके बच्चों के कपड़े पूरी तरह चोरों ने फाड़ कर फेंक दिए थे और यह डॉक्यूमेंट भी उनकी पढ़ाई लिखाई के थे. जो पूरी तरह से बर्बाद हो चुका हैं.
घर के राशन भी हो गए बर्बाद
अंदर किचन का नजारा तो कुछ और ही था क्योंकि खाने का पूरा राशन जमीन पर फैला पड़ा था और राशन में बजरी व रेत जैसी चीज भी मिला हुई थी.
पुलिस ने नहीं की थी कार्रवाई
जब मकान मालिक शिकायत लेकर थाने पहुंचे तो पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की. थाने में सुनवाई न होने पर पीड़ित मकान मालिक एसपी कार्यालय पहुंचकर वरिष्ठ अधिकारियों के सामने अपनी बात रखी. जिसके बाद वरिष्ठ अधिकारियों ने उन्हें यह आश्वासन दिया है कि जल्दी ही कार्रवाई होगी.