झारखंड » गिरिडीहPosted at: जनवरी 05, 2025 गावां प्रखंड के बिरने में ग्रामीणों ने चोरी के शक में युवक को पकड़कर पुलिस को सौंपा
संदीप बरनवाल/न्यूज़11भारत
गिरिडीह/डेस्क: गावां प्रखंड स्थित बिरने के ग्रामीणों ने चोरी के शक में एक युवक को पकड़कर पुलिस को सौंप दिया. पकड़े गए युवक अपना नाम और पता अलग-अलग बता रहा था. बताया जाता है उक्त युवक बिरने में काफी देर से इधर उधर घूम रहा था. बिरने चौक के पास कुछ घरों में जाकर पीने के लिए पानी मांगने लगा. जब ग्रामीणों ने उसका नाम और पता पूछा तो गोलमोल जवाब देते हुए भागने लगा. बाद में ग्रामीणों ने एक पेड़ के पास उसे पकड़ लिया और उससे कड़ाई से पूछताछ करने लगे. इस दौरान मौके पर गुजर रहे पेट्रोलिंग पुलिस के हवाले कर दिया. ग्रामीणों का कहना था कि क्षेत्र में लगातार चोरी की घटना घट रही है. संदिग्ध दिखने पर उसे पकड़कर पुलिस को सौंप दिया है. थाना प्रभारी महेश चंद्र ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है.