भरत मंडल/न्यूज 11 भारत
गिरिडीह/डेस्क: गांडेय थाना परिसर में रविवार को गांडेय बाजार के स्वर्ण व्यवसाई और पुलिस प्रशासन की एक बैठक का आयोजन किया गया .बैठक में गांडेय बाजार मेंआए दिनों हो रहे चोरी की घटना को विराम लगाने पर रणनीति बनाई गई . बैठक में मुख्य रूप से उपस्थित गांडेय विधानसभा के पूर्व विधायक लक्ष्मण स्वर्णकार ने कहा कि चोरी की घटनाओं को विराम लगाने के लिए ग्रामीणों को जागरूक होना पड़ेगा . ग्रामीणों को रात 12 बजे से सुबह 3 बजे तक पहरा देने की आवश्यकता है.
पूर्व विधायक ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में पूर्व में भी चोरी की घटना का इजाफा हुआ था , उस समय ग्राम रक्षा दल का गठन करके चोरी की घटनाओं को रोकने का काम किया गया था . बैठक में उपस्थित स्वर्ण व्यवसाईयों ने प्रशासन से गांडेय बाजार के मुख्य चार जगहों पर सीसीटीवी कैमरा लगाने की मांग किया है.
बैठक में उपस्थित गांडेय अंचल के पुलिस इंस्पेक्टर कमाल खान और गांडेय थाना प्रभारी आनंद प्रसाद सिंह ने कहा कि पुलिस ग्रामीणों की सुरक्षा के लिए सदैव तत्पर रहती है . सभी कोटि के व्यवसाई पुलिस प्रशासन का सहयोग करें . सभी व्यवसाई सुरक्षा के दुष्टिकोण से अपने दुकान में सीसीटीवी कैमरा जरुर लगाए साथ ही दुकान के दरवाजे पर पर सायरन बजने वाला यंत्र भी लगाए .
बैठक में विजय स्वर्णकार , अजय स्वर्णकार , शंकर स्वर्णकार , अशोक स्वर्णकार , भीम स्वर्णकार सहित गांडेय बाजार के लगभग 20 स्वर्ण व्यवसाई और गांडेय थाना के पुलिस जवान उपस्थित थे.